
IT Raid: आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन शाखा ने आज यानी गुरुवार को तड़के एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह कार्रवाई रेलवे और एनएचएआई (NHAI) के लिए काम करने वाले एक बड़े रोड ठेकेदार के खिलाफ की गई है. इस कार्रवाई से देश के कई राज्यों में हड़कंप मच गया है. जिसमें राजस्थान के दो बड़े शहर उदयपुर और जयपुर का नाम भी शामिल है.
7 राज्यों के 40 ठिकानों पर छापे
आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ जयपुर, उदयपुर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुरुग्राम (गुडगांव), मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कुल 40 ठिकानों पर छापेमारी की है.ये कार्रवाई आयकर ने रेलवे,एनएचआई रोड ठेकेदार पर की है. यह छापेमारी मुख्य रूप से ग्लोबल बिल्डस्टेट नामक रोड ठेकेदार कंपनी पर केंद्रित है, जिसका जयपुर के श्यामनगर स्थित कार्यालय भी जांच के दायरे में है.
सालाना 8 हजार करोड़ का है टर्नओवर
आयकर विभाग की इस कार्रवाई में सड़क ठेकेदार के 10 उप-ठेकेदारों पर शिकंजा कसा गया है.संदेह के घेरे में आए इन सड़क ठेकेदारों पर कथित तौर पर जून 2022 में सीबीआई ने छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि इनका सालाना कारोबार 8 हज़ार करोड़ रुपये का है. यह कंपनी शेयर बाजार में भी सूचीबद्ध बताई जा रही है.
आयकर विभाग को इन ठिकानों से बड़ी मात्रा में अघोषित आय, बेनामी लेन-देन और टैक्स चोरी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें; शंकर ऑयल मिल पर सेल टैक्स और जीएसटी का छापा, फर्जी बिलिंग की आशंका
ये भी पढ़ें;Jodhpur Gas Leak: जोधपुर में बाल-बाल बचे लोग! बीच चौराहे पर CNG गैस टैंकर से रिसाव, फैल गई दहशत
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.