विज्ञापन

शंकर ऑयल म‍िल पर सेल टैक्‍स और जीएसटी का छापा, फर्जी ब‍िल‍िंग की आशंका

सूत्रों के अनुसार, जयपुर और अजमेर की संयुक्त टीम रमेश भक्तानी के निवास स्थान और शंकर ऑयल मिल दोनों जगहों पर दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है.

शंकर ऑयल म‍िल पर सेल टैक्‍स और जीएसटी का छापा, फर्जी ब‍िल‍िंग की आशंका
अजमेर शहर में गुरुवार सुबह शंकर ऑयल म‍िल पर सेल टैक्‍स और जीएसटी का छापा.

अजमेर शहर में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. जयपुर से आई सेल टैक्स विभाग की पांच सदस्यीय टीम ने अजमेर की श्रीनगर रोड स्थित शंकर ऑयल मिल के मालिक रमेश भक्तानी के आवास पर छापा मारा. टीम के साथ अजमेर की जीएसटी शाखा के अधिकारी भी संयुक्त रूप से कार्रवाई में शामिल हुए. अधिकारियों की चार-पहिया वाहनों में अचानक पहुंचने से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई तेल व्यवसाय में टैक्स चोरी की शिकायत के आधार पर की जा रही है.

दस्तावेजों और लेन-देन की जांच में जुटी टीम

टीम के सदस्य पिछले कई सालों के सेल्स रिकॉर्ड, इनवॉइस बुक, खरीद-बिक्री से संबंधित रसीदें और जीएसटी रिटर्न की फाइलें खंगाल रहे हैं. तेल व्यापार में बड़ी मात्रा में नकद लेनदेन और फर्जी बिलिंग की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई है. मिल मालिक रमेश भक्तानी कार्रवाई में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं, और जांच अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं.

टैक्स चोरी की आशंका, रिकॉर्ड में मिली असंगतियां 

सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में तेल खरीद-फरोख्त के रिकार्ड में कुछ असंगतियां मिली हैं. टीम मिल के स्टॉक, बिक्री रजिस्टर और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से जुड़े डेटा का मिलान कर रही है. माना जा रहा है कि करोड़ों रुपये के कारोबार में जीएसटी और सेल टैक्स की बड़ी गड़बड़ी सामने आ सकती है. फिलहाल कार्रवाई जारी है, और दस्तावेजों की जांच के बाद विभाग स्थिति स्पष्ट करेगा. इस ऑपरेशन से अजमेर के अन्य बड़े व्यापारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं वो संत ज‍िनका प्रेमानंद महाराज ने पांव पखारे, देखते ही फूट-फूटकर रोने लगे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close