
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले के सांगरिया इलाके में बुधवार रात को उस वक्त बड़ी दहशत फैल गई, जब CNG गैस सप्लाई करने जा रहे एक टैंकर से अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया. यह घटना सांगरिया फांटा चौराहे के पास हुई, जो एक व्यस्त इलाका है. गैस की तेज दुर्गंध हवा में फैलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और जोधपुर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया.
क्या हुआ, कैसे शुरू हुआ खतरा?
यह CNG टैंकर सालावास रोड स्थित A&GP (एजीपी) डिपो से गैस सिलेंडर लेकर सरदार समंद रोड पर अलकुबेर फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) की ओर जा रहा था. जैसे ही यह भारी वाहन सांगरिया फांटा चौराहा के पास पहुंचा, ड्राइवर महिपाल पुत्र लादूराम को गैस लीकेज का आभास हुआ. ड्राइवर ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए, बैंक ऑफ इंडिया सांगरिया फांटा के निकट मेन रोड पर गाड़ी रोक दी. लेकिन, इसी बीच CNG गैस टंकी का वाल्व तेजी से लीक होने लगा. आसपास के रिहायशी और व्यावसायिक क्षेत्र में गैस की तेज दुर्गंध फैल गई, जिसने लोगों को खतरे का एहसास करा दिया. एक गैस टैंकर का बीच चौराहे पर लीक होना किसी टाइम बम से कम नहीं था, और जरा सी चिंगारी भी विनाशकारी हादसा कर सकती थी.

Photo Credit: NDTV Reporter
प्रशासन ने कैसे संभाला मोर्चा?
दहशत फैलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बसनी पुलिस थानाधिकारी नितिन दवे और संगरिया चौकी प्रभारी एएसआई पप्पाराम अपनी टीमों के साथ तेजी से मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल आसपास के इलाके को घेर लिया और लोगों को सुरक्षित दूरी पर हटाया, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके. पुलिस ने तुरंत A&GP कंपनी के अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया. कंपनी के इंजीनियर और मैकेनिकल दल जल्द ही मौके पर पहुंचे और विशेषज्ञता के साथ लीकेज वाले वाल्व को ठीक करने का काम शुरू किया. स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए, उच्च अधिकारियों ने फायर स्टेशन बासनी को भी सूचना दी.

Photo Credit: NDTV Reporter
'सिलेंडरों पर पानी डालकर ठंडा किया'
फायर अधिकारी प्रशांत सिंह दो दमकलों के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, उनके पहुंचने तक लीकेज बंद हो चुका था, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने सिलेंडरों पर तेजी से पानी डालकर उन्हें ठंडा किया, ताकि किसी भी गैस से आग लगने का खतरा खत्म हो जाए. फायर अधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने कूलिंग सुनिश्चित की. वहीं, कंपनी की इंजीनियर टीम ने गैस रिसाव पूरी तरह बंद होने और अब कोई खतरा न होने की पुष्टि की. जब A&GP (CNG) टैंकर को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित कर मौके से रवाना किया गया, तब जाकर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 'जबरन धर्मांतरण' अब गंभीर अपराध! राज्यपाल ने दी हरी झंडी, बना कड़ा कानून
यह VIDEO भी देखें
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.