सोशल मीडिया के नकारात्मक असर का एक ताज़ा उदाहरण राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में सामने आया है. वहां फेसबुक पर सिर्फ एक कमेंट ने 20 साल पुराने दो दोस्तों को एक-दूसरे का जानी दुश्मन बना दिया. इसमें एक दोस्त की जान चली गई जबकि दूसरा भी घायल हुआ और अब सलाखों के पीछे है. इस हत्याकांड ने भीलवाड़ा में सनसनी फैला दी है और रविवार को इसे लेकर वहां धरना-प्रदर्शन भी हुआ. आइए समझते हैं कि पूरा मामला क्या है.
क्या है फेसबुक पर टिप्पणी का पूरा मामला
यह मामला शनिवार 6 सितंबर की रात का है जब दो दोस्त रणवीर सिंह और कैलाश सुथार में खून-खराबा शुरू हो गया. इसकी वजह फेसबुक पर की गई एक टिप्पणी थी. दोनों दोस्तों के बीच पहले फेसबुक पर लगभग दो घंटे कहासुनी हुई. सदर थाना प्रभारी कैलाश बिश्नोई ने बताया कि एक दोस्त ने फेसबुक पर दूसरे की मां से जुड़ी व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी थी जिससे झगड़ा शुरू हो गया.
झगड़े के दौरान कमलेश ने रणवीर की मां और मामा को फोन कर दिया और बेटे की शिकायत की जिसके बाद रणवीर की मां तनाव में आ गई. मां ने बेटे को उलाहना दिया जिसके बाद रणवीर ने कमलेश को बुलाया और कहा कि दोनों मिलकर बात करते हैं.
इसके बाद कमलेश अपने दोस्त रणवीर के घर पहुंच गया. लेकिन वहां भी दोनों धमकी देने लगे और फिर जमकर मारपीट शुरू हो गई. इसी मारपीट में रणवीर ने एक धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे कैलाश के गले में गंभीर घाव लग गया. उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपी दोस्त को भी लगी चोट
हमले में हमलावर दोस्त रणवीर को भी चोट आई. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को रात 10:48 पर झगड़े की सूचना मिली और रात 11:30 तक आरोपी रणवीर सिंह को हिरासत में ले लिया गया.
मृतक कैलाश बिश्नोई फाइनेंस कर्मी था और शहर में उसकी समाज में बड़ी पहचान थी. उसकी हत्या की सूचना मिलने के बाद रविवार को बड़ी संख्या में फाइनेंस कर्मी और अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के सदस्य जमा होकर मुआवजे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ और मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई तथा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-: कार पर 'पुलिस' लिख... 'नकली SP' बनकर बजरी वाहनों से करता था वसूली, पुलिस ने दबोचा तो सामने आया चौंकाने वाला सच