Rajasthan: राजस्‍थान की 22 साल की लड़की बोरवेल में ग‍िरी, 490 फुट गहराई में फंसी 

Rajasthan: गुजरात के कच्‍छ में सोमवार (6 जनवरी) सुबह एक 18 साल की लड़की बोरवेल में ग‍िर गई. एनडीआरएफ, सेना और बीएसएफ की टीम रेस्‍क्यू ऑपरेशन कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan:  राजस्‍थान की 22 साल की लड़की गुजरात के कच्‍छ में 540 फुट गहरे बोरवेल में ग‍िर गई. 490 फीट की गहराई पर फंसी हुई है. भुज के ड‍िप्‍टी कलेक्‍टर एबी जादव ने बताया क‍ि क‍िशोरी राजस्‍थान के प्रवासी मजदूर है. भुज तालुका के कंदेराई गांव में सुबह करीब साढ़े 6 बजे गई थी, तभी बोरवेल में ग‍िर गई. पर‍िवार वालों ने प्रशासन को बताया तो अध‍िकार‍ियों को संदेह हुआ क‍ि 22 साल की लड़की बोरवेल में कैसे ग‍िर गई. एबी जादव ने बताया क‍ि कैमरे की मदद से उसके बोरवेल में होने की पुष्‍ट‍ि की. 

राजस्‍थान के प्रतापगढ़ ज‍िले की है युवती 

इंद्रा मीणा (22) राजस्‍थान के तलाई पाल, ग्राम पंचायत पाल (देवगढ़ थाना क्षेत्र) की मूल न‍िवासी है. खेत में मजदूरी करने हर साल पर‍िवार गुजरात जाता है. इस बार भी भाई और बहन के साथ गई इंद्रा गुजरात गई थी.  प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे प्रशासनिक अधिकारियों को इंदिरा मीणा के घर भेजा और घटना की जानकारी परिजन को दी, परिजन अब गुजरात कच्छ के लिए रवाना हो चुके हैं.

Advertisement

लड़की को द‍िया जा रहा ऑक्‍सीजन 

उन्होंने बताया क‍ि स्‍थानीय बचाव दल ओरवेल में लगातार 'ऑक्‍सीजन' पहुंचा रहा है. अध‍िकार‍ियों के अनुसार लड़की अचेत अवस्‍था में है. लड़की को ऑक्‍सीजन द‍िया जा रहा है. उन्होंने बताया क‍ि राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीमों को बुलाया गया है, जो बचाव कार्य में जुटी है. 

Advertisement

लड़की को ऑक्‍सीजन मुहैया कराई 

कच्‍छ के तहसीलदार अरुण शर्मा ने एएनआई को बताया, "सोमवार सुबह 18 साल की लड़की बोरवेल में ग‍िर गई. सेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीम मौके पर मौजूद है. लड़की को बचाने के ल‍िए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है. उसे ऑक्सीजन मेहैया कराई है. लड़की पर पूरी नजर बनाए रखे हैं और बचाव जारी है. 

Advertisement

राजस्‍थान में बोरवेल में ग‍िरने से बच्‍चे की जा चुकी जन 

पिछले कुछ दिनों में बच्चों के बोरवेल में गिरने के कई मामले सामने आए हैं. हाल ही में राजस्थान के कीरतपुर गांव में एक बच्ची 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी, जिसे नौ दिनों से अधिक समय तक चले लंबे और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन के बाद बचाया गया, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: तारबंदी पार करके पोकरण मिलिट्री स्टेशन में घुसा संदिग्ध, जवानों ने पकड़ा, पूरी रात हुई पूछताछ

Topics mentioned in this article