विज्ञापन

Rajasthan: तारबंदी पार करके पोकरण मिलिट्री स्टेशन में घुसा संदिग्ध, जवानों ने पकड़ा, पूरी रात हुई पूछताछ

Jaisalmer News: संदिग्ध शख्स के पास से एक बैग भी मिला है, जिसमें सिर्फ मोबाइल का चार्जर है, लेकिन फोन नहीं है. मिलिट्री इंटेलीजेंस ने शख्स से मोबाइल के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.

Rajasthan: तारबंदी पार करके पोकरण मिलिट्री स्टेशन में घुसा संदिग्ध, जवानों ने पकड़ा, पूरी रात हुई पूछताछ
पोकरण मिलिट्री स्टेशन के अंदर घुमते हुए पकड़े गए संदिग्ध की तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में तारबंदी को पार करके पोकरण मिलिट्री स्टेशन के अंदर घुसे संदिग्ध शख्स को आर्मी के जवानों ने पकड़ लिया है. मिलिट्री इंटेलीजेंस ने सोमवार देर रात उससे गहनता से पूछताछ की है, जिसमें उसने अपना नाम हसीद फरीदी उर्फ बबलू बताया है. संदिग्ध युवक का कहना है कि वो लखनऊ के अमीनाबाद का रहने वाला है. लेकिन बातचीत में वो मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा के शब्दों का यूज कर रहा है. जब आर्मी जवानों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास कोई आईडी भी नहीं मिली है, जिससे उसकी पहचान हो सके.

चार्जर है, पर फोन नहीं

संदिग्ध शख्स के पास से एक बैग भी मिला है, जिसमें सिर्फ कुछ कपड़े और एक मोबाइल चार्जर है, लेकिन फोन नहीं है. मिलिट्री इंटेलीजेंस ने शख्स से मोबाइल के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. इतना ही नहीं, पूछताछ के दौरान संदिग्ध शख्स ने जिस लॉकेशन पर ठहरने के बारे में आर्मी को बताया था, वहां वेरिफिकेशन में उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है. जांच में पता चला है कि इस नाम का कोई शख्स वहां रुका ही नहीं है. इससे आर्मी का शक बढ़ता जा रहा है.

अब पुलिस करेगी पूछताछ

बहरहाल मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पूछताछ के बाद संदिग्ध शख्स को पुलिस को सौंप दिया है. यहां से सयुंक्त जांच एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगे, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि पहले भी इसी क्षेत्र से एक पाकिस्तानी जासूस पकड़ा जा चुका है. 

पहले पकड़े गए थे 4 संदिग्ध

इससे पहले 6 अक्टूबर 2024 को आर्मी ने इसी क्षेत्र से 4 संदिग्धों को पकड़ा था, जिनकी कार से 91 आर्मी की न्यू पैटर्न यूनिफॉर्म, हेलमेट, जूते, बेल्ट, ग्लव्स, और अन्य सामान छिपाकर बरामद हुए थे. उस वक्त भी संदिग्धों से पूछताछ के बाद उन्हें नाचना पुलिस को सौंप दिया गया था.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली के बाद राजस्थान में बोली जाती है सबसे ज्यादा अंग्रेजी, पियर्सन रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close