Rajasthan News: क्या आप जानते हैं कि भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोली जाती है? अगर नहीं, ये खबर आप ही के लिए है. पियर्सन ग्लोबल इंग्लिश प्रोफिशिएंसी रिपोर्ट 2024 में यह खुलासा हुआ है कि इंग्लिश बोलने के मामले में भारत वैश्विक औसत से ऊपर है. यह रिपोर्ट 06 जनवरी 2025 को जारी की गई है, जिसमें भारत, फिलीपींस, जापान, मिस्र, कोलंबिया और यूरोप में इंग्लिश प्रोफिशिएंसी ट्रेंड्स का इन-डेप्थ विश्लेषण किया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का एवरेज इंग्लिश स्किल स्कोर (52), ग्लोबल एवरेज इंग्लिश स्किल स्कोर (57) से कम है. लेकिन भारत का औसत अंग्रेजी बोलने का स्कोर (57) है, जो ग्लोबल औसत (54) से ज्यादा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अंग्रेजी लिखने के मामले में भारत का औसत स्कोर (61) वैश्विक औसत स्कोर (61) के बराबर है.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बिजनेस लीडर जानते हैं कि इंग्लिश स्किल का सटीक परीक्षण मिस-हायर की लागत को कम करता है और क्रेडिबिलिटी को प्रोटेक्ट करता है, खासकर जब हायरिंग बड़े पैमाने पर हो रही हो. इंडिया में अंग्रेजी लिखने का एवरेज स्कोर 61 है, जो वैश्विक औसत से मेल खाता है. यह बढ़ते डिजिटल कम्युनिकेशन और ग्लोबल बिजनेस कॉन्टेक्स्ट में लिखित अंग्रेजी की आवश्यकता के कारण लगातार सुधार को दर्शाता है.
इसमें यह भी कहा गया है कि भारत में, वित्त और बैंकिंग सेक्टर 63 के हाईएस्ट स्कोर के साथ सबसे आगे है, जो वैश्विक औसत 56 से अधिक है. जबकि इसके विपरीत, हेल्थकेयर का स्कोर सबसे कम (45) है, जो इसके तेजी से विस्तार और नौकरियों तक पहुंच बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने से प्रभावित है और टेक, कंसल्टिंग और बीपीओ जैसे अन्य क्षेत्र मजबूत प्रदर्शन दिखाते हैं.
बताते चलें कि पियर्सन ग्लोबल इंग्लिश प्रोफिशिएंसी रिपोर्ट 2024 ने दुनिया भर में लगभग 750,000 वर्सेंट टेस्ट से डेटा इकट्ठा करके उनका विश्लेषण किया है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में अंग्रेजी मीडियम स्कूल बंद होंगे या नहीं? मंत्री जोगाराम ने बताया समीक्षा बैठक में क्या हुआ फैसला