अजमेरः कांग्रेस पार्षद पति, शहर के नामचीन कारोबारी सहित 31 जुआरी गिरफ्तार, 13.95 लाख रुपए भी जब्त

Ajmer Police Action: राजस्थान के अजमेर में मंगलवार को पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने एक होटल के पास छापेमारी करते हुए 31 जुआरियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से करीब 14 लाख रुपए भी जब्त किए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजमेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जुआरी.

Ajmer Crime News: कांग्रेस पार्षद का पति, शहर के नामचीन कारोबारी सहित 31 लोग... इन सभी हाई प्रोफाइल लोगों को गिरफ्तार किया गया है जुआ खेलने के आरोप में. मामला राजस्थान के अजमेर जिले का है. जहां मंगलवार को पुलिस ने एक होटल के पास छापेमारी करते हुए 31 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटनास्थल से करीब 14 लाख रुपए भी जब्त किए है. पुलिस की इस कार्रवाई से अजमेर में हड़कंप मचा है. 

मिली जानकारी के अनुसार अजमेर में यह कार्रवाई जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में हुई. अजमेर जिले के गांधीनगर थाना और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए होटल के पीछे बने कमरे में जुआ खेलते हुए 31 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

13.95 लाख रुपए पुलिस ने किए जब्त

सभी जुआरियों से 13 लाख 95 हजार 730 रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा जुए सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए IPS अजमेर रेंज महानिरीक्षक ओम प्रकाश मेघवाल के दिशा-निर्देश अनुसार एसपी वंदिता राणा के सुपरविजन में गांधीनगर थाना अंतर्गत फरासिया फाटक के पास स्थित देसी तड़का होटल के पीछे बने कमरे में जुआ का अड्डा जमा था. 

Advertisement

इन 31 जुआरियों को किया गिरफ्तार

यहां 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अल्लाहरखा, मोहम्मद जावेद, हेमराज खटीक, अमराराम पुत्र प्रेमाराम,भारत वाल्मीकि, मुस्ताक मोहम्मद, नारायण पुत्र सहदेव, हरिकिशन, अल्ताफ, आरिफ, ओमप्रकाश, सोनू शर्मा ,संदीप वाल्मीकि ,श्रवण सिंह राजपूत, कौशल सारस्वत, जावेद मोहम्मद, रामकिशोर, राहुल, अल्ताफमोहम्मद, मोहम्मद इरफान ,रऊफ मंसूरी, प्रेम कुमार, बीरमदेव, सुरेंद्र ,इसरार ,अमीन मोहम्मद ,मोहम्मद वसीम, निर्मल कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति कोली, पंकज कुमार ,रफीक उर्फ़ नन्ना, जावेद पुत्र मोहम्मद शामिल है. 

Advertisement

नाल लेकर अजमेर से बुलाते थे जुआरी

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अजमेर वार्ड 48 की महिला पार्षद चंचल बेरवाल के पति निर्मल बेरवाल और आदतन अपराधी हेमराज खटीक द्वारा राहुल चौधरी की जयपुर रोड स्थित देसी तड़का होटल में अजमेर से जुआरियों को बुलाया जाता था और जुआ खिलाया जाता था.  जिस पर प्रत्येक जुआरी को प्रति घंटे के हिसाब से होटल मालिक को नाल (जूआ खेलने की एवज में दी जाने वाली राशि) देनी पड़ती थी.

यह भी पढे़ं - कोटा, भरतपुर और अजमेर में ACB की बड़ी कार्रवाई, तीन सरकारी कर्मचारी को घूस लेते पकड़ा