Bharatpur Youth Died in Mathura: यूपी के मथुरा से दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई. जिनकी उम्र 21 से 22 साल की थी. यह चारों छात्र राजस्थान के भरतपुर जिले के निवासी थे, जिनकी बाइक को यूपी के मथुरा जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में जाजम पट्टी के पास प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी. हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायल युवक को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. जिसने भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया.पुलिस ने चारों के शवो का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं.
गिर्राज महाराज कॉलेज के स्टूडेंट थे चारों
मगोर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर के अनुसार मंगलवार को भरतपुर जिले के बयाना तहसील के गांव नगला मढ़पुरिया निवासी रितेश, गांव शेरगढ़ निवासी मुकुल , भरतपुर निवासी चेतन और बयाना के पठानपाड़ा निवासी रामकेश एक ही बाइक से भरतपुर से मथुरा की तरफ जा रहे थे. चारों छात्र मथुरा के गिर्राज महाराज कॉलेज के बीएससी एग्रीकल्चर के सेकंड ईयर के स्टूडेंट हैं. यह चारों जैसे ही जाजम पट्टी पुलिस चौकी से करीब 800 मीटर आगे पहुंचे कि तभी सामने से आती बस ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार चारों छात्र जमीन पर गिर गए.
ओवरटेक की कोशिश में बस से हुई भिंड़त
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार छात्र जब जाजम पट्टी से 800 मीटर आगे पहुंचे तब उन्होंने आगे चल रही एक इको गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इसी दौरान सामने से मथुरा की तरफ से आ रही प्राइवेट बस ने उनकी बस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में बाइक सवार रितेश, चेतन और मुकुल की मौके पर मौत हो गई. जबकि रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया.
एक छात्र की इलाज के दौरान आगरा में मौत
चारों छात्र घर से अपने कॉलेज आ रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक तीनों छात्रों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जबकि घायल रामकेश को पहले जिला अस्पताल भरतपुर भेजा. जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया. जहां ईलाज के दौरान मौत हो गई. चारों छात्रों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
रोज ट्रेन से जाते थे जाजमपट्टी, वहां से बाइक से जाते थे कॉलेज
रामकेश के शव का पोस्टमार्टम आगरा के अस्पताल में हुआ है. वहीं तीनों अन्य मृतकों का पोस्टमार्टम मथुरा के जिला अस्पताल में हुआ है. बयाना निवासी तीनों मृतक छात्र रोजाना ट्रेन से जाजमपट्टी जाते थे. जाजम पट्टी रेलवे स्टेशन से इनका दोस्त भरतपुर निवासी चेतन जाट इनको अपनी बाइक से मगोर्रा स्थित अपने गिर्राज महाराज एग्रीकल्चर कॉलेज ले जाता था.
यह भी पढ़ें - बहरोड़ में प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दीवार से सटी सोसायटी के 40 फ्लैट कराए गए खाली