Jalore Wall Collapsed: राजस्थान के जालोर में स्कूल की दीवार गिरने से 4 मजदूर मलबे में दबे, 2 की मौके पर मौत

यह घटना राजकीय विद्यालय में कमरा निर्माण के दौरान दीवार गिरने के कारण हुई है. उस वक्त नीचे कुछ मजदूर काम कर रहे थे, जो भारी भरकम पत्थरों के नीचे मलबे में दब गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. सायला क्षेत्र के पोषाणा में एक सरकारी स्कूल की दीवार अचानकर गिर गई, जिसने वहां काम कर रहे 4 मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया. मलबे में दबने से 2 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि अन्य दो मजदूरों के गंभीर घायल होने की जानकारी है. फिलहाल राहत व बचाव कार्य चल रहा है.

पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही सायला पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मलबे में दबे मजदूरों को जल्द से जल्द निकालने की हर कोशिश की जा रही है. मौके पर भारी भीड़ जमा है. कुछ लोग भी रेस्कयू टीम की मदद कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला जा सके, ताकि उन्हें समय पर इलाज मिल सके. फिलहाल दो मजदूरों के शव को निकाल लिया गया, और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया जा रहा है.

आखिर कैसे हुआ हादसा?

यह घटना राजकीय विद्यालय में कमरा निर्माण के दौरान दीवार गिरने के कारण हुई है. उस वक्त नीचे कुछ मजदूर काम कर रहे थे, जो भारी भरकम पत्थरों के नीचे मलबे में दब गए.

(विस्तृत जानकारी का इंतजार है...)