JEE Main Result 2025: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स 2025 के पहले संस्करण में सर्वोच्च ‘स्कोर' प्राप्त करने वाले राजस्थान के पांच अभ्यर्थियों में से चार कोटा के एक कोचिंग संस्थान के हैं. निजी कोचिंग संस्थान ने कहा कि 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल करने वालों में से एक ओम प्रकाश बेहरा ने भी 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं. इसके अलावा, 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त करने वाले राजित गुप्ता, सक्षम जिंदल और अर्नव सिंह भी इस संस्थान से हैं.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को घोषणा की थी जेईई-मेन्स 2025 के पहले संस्करण में देशभर के 14 छात्रों ने सर्वोच्च ‘स्कोर' हासिल किया, जिसमें सबसे ज्यादा पांच राजस्थान से हैं. ओम प्रकाश बेहरा ने कहा कि उन्होंने कोटा में तीन साल तक पढ़ाई के लिए अधिकतम समय दिया. उन्होंने कहा कि यहां पढ़ाई का सबसे अच्छा माहौल है.
एक अन्य अभ्यर्थी रजित गुप्ता ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वो जेईई-एडवांस्ड में भी पास होंगे.
''जब मेरा मन करता था, तभी पढ़ाई करता था''
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पढ़ाई के लिए कभी भी टाइम टेबल का पालन नहीं किया, क्योंकि इससे अनावश्यक दबाव बनता है. इसलिए मैं केवल तभी पढ़ता था, जब मेरा मन करता था और मैं जितनी देर पढ़ाई करता था, अच्छे से पढ़ता था.'' हरियाणा के हिसार के निवासी सक्षम जिंदल ने कहा कि उन्होंने अपनी परीक्षा में सफलता पाने के लिए एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम और साप्ताहिक टेस्ट को ही चुना.
भोपाल निवासी अर्नव सिंह ने कहा कि अभ्यास और जो भी शंका होती ही उसको दूर करना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, ‘‘आप शंकाएं जितनी अधिक दूर करेंगे उस विषय पर आपकी पकड़ उतनी ही मजबूत होगी. मैं रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई करता हूं.''