![Rajasthan Politics: 'मुझसे जो गलती हुई थी...', फोन टैपिंग के आरोपों पर नोटिस मिलने के बाद पहली बार बोले किरोड़ी लाल मीणा Rajasthan Politics: 'मुझसे जो गलती हुई थी...', फोन टैपिंग के आरोपों पर नोटिस मिलने के बाद पहली बार बोले किरोड़ी लाल मीणा](https://c.ndtvimg.com/2025-02/a2hrav3g_4_625x300_12_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Kirodi Lal Meena: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर फ़ोन टैपिंग के आरोप लगाने के बाद पहली बार खुल कर अपनी बात रखी है. किरोड़ी ने बुधवार को जयपुर में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को नोटिस दिया था जिसका उन्होंने जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि 'अब इस पर मेरा कुछ बोलने का अधिकार नहीं है.' उनसे मंत्री झाबर सिंह खर्रा के बयान पर भी प्रतिक्रिया मांगी गई जिन्होंने कहा है कि अगर किरोड़ी लाल के जवाब से हम संतुष्ट नहीं हुए तो, उन पर कार्रवाई की जायेगी. किरोड़ी ने इसके जवाब में कहा, ''मुझे कारण बताओ नोटिस दिया गया था उसका मैंने जवाब दे दिया है, अब इस पर ना तो मुझे कुछ बोलने का अधिकार है और न ही खर्रा साहब को. मुझसे जो गलती हुई थी, उसका मैंने जवाब दे दिया है."
ये अंदरुनी मामला है- किरोड़ी
किरोड़ी ने कहा, ''ये अंदरुनी मामला है कई बार पति पत्नी में भी आपस में कोई बात हो जाती है. गोलमा (पत्नी) ने मुझे कई बार कहा है कि आप चुप रहा करो लेकिन फिर भी आज मैं इस मुद्दे पर फिर से बोल रहा हूँ. '' उन्होंने स्पष्ट किया कि नोटिस में क्या लिखा है, इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. मीणा ने यह भी कहा कि उनकी कोई नाराजगी नहीं है और जो भी मुद्दे उन्होंने उठाए हैं, वे जनता से जुड़े हैं, इसलिए वे हमेशा अपनी बात पार्टी के मंच पर रखते रहेंगे.
किरोड़ी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मैंने जेपी नड्डा से मिलने का समय नहीं मांगा है. मेरे जो मुद्दे थे, उन्हें पार्टी मंच पर विस्तार से रखा है.
क्या कहा था किरोड़ी लाल मीणा ने ?
किरोड़ी लाल मीणा ने 6 फरवरी को एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार पर फोन टैप करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा था, ''मैं आशा करता था कि जब राज बदलेगा तो भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसेंगे. मुंह का खाया हुआ नाक से निकालेंगे. लेकिन मैं निराश हूं. जो आंदोलन पिछले राज में मैंने किए, जिनके कारण हम सत्ता में आए, उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा. उन्हें भुला दिया गया है.
''मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले बीच में उठाए थे. 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया. मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो, तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी. उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था. वैसा ही हो रहा है. चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.''
यह भी पढ़ें - बेणेश्वर धाम में हज़ारों भक्त लगा रहे आस्था की डुबकी, सोम-माही-जाखम संगम पर उमड़ी भीड़