Jaisalmer Road Accident: हिरण को शिकार से बचाने जा रहे 3 वन्यजीव प्रेमियों समेत 4 की सड़क हादसे में मौत, केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक

Radhe Shyam Bishnoi Accident: वन्य जीव प्रेमियों की मौत से हर किसी की आंखे नम हो गई हैं. केंद्रीय मंत्री समेत जैसलमेर जिलेभर के लिए यह दुखद खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वन्यजीव प्रेमी राधे श्याम, श्याम प्रसाद विश्नोई, कंवराज सिंह भाटी और वन विभाग कार्मिक सुरेंद्र चौधरी की इस सड़क हादसे में मौत हो गई.

Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार रात करीब 10 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया. लाठी थाना इलाके में एक ट्रक और कैंपर गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कैंपर सवार 3 वन्यजीव प्रेमियों सहित 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंपर में फंसे शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और फिर एंबुलेंस की मदद से सभी को पोकरण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. डॉक्टर्स से मौत की पुष्टि होने के बाद चारों शवों को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया और मामले की जांच शुरू की दी गई.

हिरण को शिकार से बचाने निकले थे

बताया जा रहा है कि हिरण शिकार की सूचना पर वन्य जीव प्रेमी राधे श्याम विश्नोई अपने साथियों श्याम फौजी, कंवराज सिंह भादरिया व वन विभाग का कर्मचारी सुरेंद्र चौधरी के साथ लाठी इलाके के जंगलों की तरफ गाड़ी लेकर निकले थे. तभी लाठी में गैस एजेंसी के पास सामने से आ रहे ट्रक से कैंपर की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी गाड़ी में फंस गए. आज चारों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सुपुर्द किए जाएंगे. वन्यजीव प्रेमियों की मौत पर राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, धोलिया सरपंच शिवरतन बिश्नोई, वन्यजीव प्रेमी सुमेर सिंह सांवता, भोपाल सिंह झलोड़ा सहित कई दिग्गजों ने शोक प्रकट किया.

Advertisement
Advertisement

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मांगी जानकारी

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार सुबह एक्स पर लिखा, 'जैसलमेर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मैंने जानकारी मांगी. हिरण को शिकार से बचाने का पुण्य काम करने जा रहे वन जीवन प्रेमी राधेश्याम विश्नोई, श्याम प्रसाद विश्नोई, कंवराज सिंह भाटी और सुरेंद्र चौधरी के देहावसान से व्यथित हूं. मैं इन पुण्यात्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. ब्राज़ील में ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने मैं आज से प्रवास पर हूं, अन्यथा परिजनों का दुख बांटने अवश्य उपस्थित होता. उन्हें हृदय से संवेदनाएं प्रेषित हैं. ॐ शांति.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही स्लीपर बस का राजसमंद में एक्सीडेंट, 3 यात्रियों की मौत, 24 से ज्यादा घायल

ये VIDEO भी देखें