
Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में भावा बस स्टैंड के पास शनिवार सुबह अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही एक स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 24 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी आरके अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से डॉक्टर्स ने दो मरीजों को उदयपुर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिसकर्मियों ने बस को साइड करके हाईवे पर यातायात फिर से शुरू करवा दिया है.
मोर्चरी में रखवाए गए शव
यह स्लीपर बस मध्य प्रदेश नंबर की है. बस पर श्री देव लिखा हुआ है, जो ट्रैवल कंपनी का नाम हो सकता है. सड़क पर कांच पर चूरा बिखरा पड़ा है. बस का एक टायर भी डिवाइडर पर रखा हुआ नजर आ रहा है. कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर ही ट्रीटमेंट देकर रवाना कर दिया गया है. बस के आगे का शीशा टूट चुका है और कंडक्टर साइड का हिस्सा अंदर की तरफ पिचक गया है. तीनों मृतकों के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर चिकित्सा विभाग भी टीम अलर्ट मोड पर है.
नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
चश्मदीदों के अनुसार, यह एक प्राइवेट बस है जो सुबह तेज स्पीड में कांकरोली थाना क्षेत्र से गुजर रही थी. बस में ओवरलोड पार्सल भरे हुए थे. बस स्टैंड के पास से गुजरते वक्त ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई, जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस में सो रहीं सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को एक तरफ हटवाया और यातायात सुचारु किया है. फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके पहुंचने पर जिला चिकित्सालय में तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- अशोक गहलोत के करीबी विधायक ने कांग्रेस छोड़ी, 1 महीने बाद RLD ने सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी
ये VIDEO भी देखें