
Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने पूर्व कांग्रेस विधायक जोगिंदर सिंह अवाना (Joginder Singh Awana) को राजस्थान पार्टी का नया अध्यक्ष (Rajasthan RLD Chief) नियुक्त किया है. पिछले महीने ही अवाना कांग्रेस छोड़कर रालोद में शामिल हुए थे. जिम्मेदारी संभालने के बाद अवाना ने कहा कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति बनाएंगे और राज्यभर में दौरे करेंगे.
जून में जयपुर आएंगे जयंत चौधरी
पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी सहयोगी माने जाने वाले अवाना ने अपनी नई भूमिका के लिए रालोद नेतृत्व के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि हाल ही में उनकी रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात हुई है, जिनका जून में जयपुर आना प्रस्तावित है. अपनी कार्ययोजना का खाका खींचते हुए रालोद के नए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर टीम वर्क को प्राथमिकता दी है. उन्होंने राजस्थान के सभी जिलों का दौरा किया है और पार्टी की टीम हर जगह मजबूती से काम कर रही है.
राष्ट्रीय लोकदल 'राजस्थान' प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त श्री जोगेन्द्र सिंह अवाना जी को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं!
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) May 14, 2025
निश्चित ही आपके कुशल नेतृत्व में राजस्थान में जनता के हितों को बुलंद करते हुए संगठन और भी अधिक मजबूत होगा।#rld#rajasthan pic.twitter.com/SJhatB4cpP
दिल्ली में जॉइन की थी आरएलडी
अवाना ने कहा कि उनका लक्ष्य संभाग स्तर से लेकर विधानसभा और बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत करना है. अवाना का आरएलडी में शामिल होना दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी की मौजूदगी में हुआ. उनका यह फैसला एक नई राजनीतिक शुरुआत का प्रतीक है और इसे एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है जो पूर्वी राजस्थान में मतदाताओं की गतिशीलता को बदल सकता है.
भरतपुर के आसपास मजबूत समर्थन
अवाना को भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों में मजबूत जमीनी समर्थन हासिल है. उन्होंने पहली बार 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनावों के दौरान प्रमुखता हासिल की. बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर नदबई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हुए उन्होंने भाजपा की कृष्णेंद्र कौर (दीपा) को हराया, जो राजपरिवार की सदस्य हैं. उन्हें 50,000 से अधिक वोट मिले. बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए और हाल ही में रालोद में शामिल होने तक सक्रिय रहे.
'विधानसभा-पंचायत चुनाव लड़ेगी RLD'
इस अवसर पर रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी और पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेता मौजूद थे. त्यागी ने कहा कि RLD पूरे देश में किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर रही है. उन्होंने कहा कि अब RLD पार्टी रेगिस्तानी राज्य में भी सक्रिय रहेगी और पंचायत और विधानसभा चुनावों में भाग लेगी. त्यागी ने कहा कि 2028 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में राजस्थान में रालोद की मजबूत उपस्थिति देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- भट्टी की तरह तप रहा राजस्थान, 7 शहरों का तापमान 45 डिग्री के पार; इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
ये VIDEO भी देखें