साइकिल चलाते वक़्त 4 वर्षीय मासूम की कुएं में डूबने से मौत, SDRF की मदद से मिला शव

जिले की गागरोन रोड स्थित मलबस्ती में एक 4 वर्षीय मासूम की तीन पहिया साइकिल चलाते समय दु:खद मौत हो गई है. बच्चे के शव को कड़ी में मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम द्वारा लगभग शाम 4:00 बजे पुराने कुएं से तलाशा गया.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
बच्चे के शव को खोजता SDRF का बचाव दल
Jhalawar:

झालावाड़ की गागरोन रोड स्थित मल बस्ती में एक 4 वर्षीय मासूम की तीन पहिया साइकिल चलाते समय दुखद मौत हो गई है. मासूम बच्चा साइकिल सहित एक पुराने कुएं में जा गिरा और लापता हो गया. बच्चे को कड़ी में मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम द्वारा लगभग शाम 4:00 बजे पुराने कुएं से तलाशा गया. मगर उसकी जान न बचाई जा सकी.

मासूम को जब रेस्क्यू टीम के द्वारा अस्पताल ले जाया गया तो वहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की सूचना मिलने से राड़ी का बालाजी क्षेत्र में मातम पसर गया है. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं.

डॉक्टर ने शव को मृत घोषित कर दिया

सूचना पर झालावाड़ शहर कोतवाली पुलिस एवं एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला. मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि झालावाड शहर के कोतवाली थाना इलाके के मल मोहल्ला बस्ती में रहने वाले आरिफ का चार वर्षीय रविवार दोपहर को तीन पहिया साइकिल चलाते वक्त निचली मुंडेर के कुएं में जा गिरा.

इस हादसे के वक्त उसका बड़ा भाई भी साथ में साइकिल चला रहा था. घटना के बाद कुएं मे गिरे बच्चे की भाई ने दौड़ कर अपने परिवारजनो को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और कोतवाली थाना पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. 

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और बच्चे की स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से तलाश करना शुरू कर दिया. लेकिन काफी देर की मशक्कत के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चल सका. बाद में पुलिस ने सिविल डिफेंस के गोताखोरों को भी मौके पर बुलावाया और लगातार बच्चे की तलाश कुएं में करवाई.

Advertisement

कुएं में पानी अधिक होने व झाड़ियां और काई जमने के कारण पंप से इंजन लगाकर भी कुएं का पानी भी खाली करवाया गया. बाद में करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने बच्चे को कुएं से बाहर निकाला और तुरंत जिला एसआरजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान झालावाड़ डीएसपी मुकुल शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह सहित पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा.

इसे भी पढ़े: मंदिर की मटकी से पानी पीने पर दलित युवक पर पुजारी ने कुल्हाड़ी से किया हमला, हालत गंभीर

Advertisement