40 फीट का रावण और 25 का कुंभकर्ण तैयार, कलाकार बोला- हम कलयुग के रावण को बनाते हैं

रावण का पुतला बनाने वाले कलाकार का परिवार पुश्तैनी परंपरा से पुतले बना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रावण का पुतला तैयार करता कलाकार.

बांसवाड़ा में नवरात्रि समाप्ति के दूसरे दिन हर साल की तरह इस बार भी कॉलेज ग्राउंड मैदान में दशहरे के मेले का आयोजन होगा. यहां रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा. नगर परिषद की ओर से इस बार 40 फीट ऊंचा रावण, 25 फीट का कुंभकर्ण और 25 फीट का मेघनाद का पुतला तैयार कराया जा रहा है.

पुतला तैयार करने में 6-7 दिन लगते हैं 

पुतलों को बनाने वाले कलाकार ने बताया कि उन्होंने बीते 20 सालों से मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के कई जिलों में पुतले बनाए हैं. कलाकारों का कहना है कि एक पुतला तैयार करने में करीब 6-7 दिन लगते हैं. पुतले बनाने का यह काम उनका पुश्तैनी व्यवसाय है, और इसमें उनके साथ पत्नी, बेटी, बहू, बेटा और पोता भी मिलकर सहयोग करते हैं.

रावण बनकर तैयार हो गया.

कलाकार बोला- मेरा पुश्तैनी काम है 

कलाकार ने कहा, “हम कलयुग के रावण को बनाते हैं, यह हमारा पुश्तैनी काम है." कलयुगी रावण के पुतले को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है और दशहरे के दिन कॉलेज ग्राउंड में भव्य दहन होगा.

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के रिजल्ट पर लगाई रोक, सरकार से मांगा जवाब

Topics mentioned in this article