
बांसवाड़ा में नवरात्रि समाप्ति के दूसरे दिन हर साल की तरह इस बार भी कॉलेज ग्राउंड मैदान में दशहरे के मेले का आयोजन होगा. यहां रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा. नगर परिषद की ओर से इस बार 40 फीट ऊंचा रावण, 25 फीट का कुंभकर्ण और 25 फीट का मेघनाद का पुतला तैयार कराया जा रहा है.
पुतला तैयार करने में 6-7 दिन लगते हैं
पुतलों को बनाने वाले कलाकार ने बताया कि उन्होंने बीते 20 सालों से मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के कई जिलों में पुतले बनाए हैं. कलाकारों का कहना है कि एक पुतला तैयार करने में करीब 6-7 दिन लगते हैं. पुतले बनाने का यह काम उनका पुश्तैनी व्यवसाय है, और इसमें उनके साथ पत्नी, बेटी, बहू, बेटा और पोता भी मिलकर सहयोग करते हैं.

रावण बनकर तैयार हो गया.
कलाकार बोला- मेरा पुश्तैनी काम है
कलाकार ने कहा, “हम कलयुग के रावण को बनाते हैं, यह हमारा पुश्तैनी काम है." कलयुगी रावण के पुतले को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है और दशहरे के दिन कॉलेज ग्राउंड में भव्य दहन होगा.
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के रिजल्ट पर लगाई रोक, सरकार से मांगा जवाब
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.