विज्ञापन

दिवाली और छठ पूजा के लिए राजस्थान से चलेगी 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानें कहां-कहां से चलेगी यह ट्रेन

भारतीय रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के लिए विशेष तैयारियां की हैं. जिसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त डिब्बे जोड़कर यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा देगा.

दिवाली और छठ पूजा के लिए राजस्थान से चलेगी 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानें कहां-कहां से चलेगी यह ट्रेन
भारतीय रेलवे ने त्योहारों पर चलाई कई स्पेशल ट्रेनें.

Festival Special Train: भारतीय रेलवे ने दीपावली, छठ पूजा और अन्य त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ के निर्देश पर यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं.

33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त डिब्बे

त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. ये ट्रेनें पटना, बरौनी, आसनसोल, गोमतीनगर, सोलापुर, दानापुर, बांद्रा टर्मिनस, पुणे, तिरुपति और राजकोट जैसे प्रमुख गंतव्यों के लिए चलाई जा रही हैं. इसके अलावा 56 नियमित ट्रेनों में 154 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए हैं ताकि अधिक यात्रियों को सीट मिल सके. रेलवे समय-समय पर स्थिति की समीक्षा कर जरूरत के अनुसार और ट्रेनें या डिब्बे बढ़ाने का काम कर रहा है.

स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए खास इंतजाम

त्योहारों के समय स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. इसे नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं. प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों पर रोक लगा दी गई है ताकि अनावश्यक भीड़ न हो. स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं जहां यात्री ट्रेन के प्रस्थान से एक घंटे पहले प्रवेश कर सकेंगे.

इन क्षेत्रों में बैठने की व्यवस्था और टिकट के लिए एटीवीएम मशीनें लगाई गई हैं. आरक्षित और अनारक्षित यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. साधारण श्रेणी के यात्रियों के लिए बैरिकेडिंग के साथ लाइन व्यवस्था की गई है. 

अतिरिक्त सुविधाएं और सुरक्षा

यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं और यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिए टिकट लेने की सुविधा भी उपलब्ध है. स्टेशनों पर साफ-सफाई के लिए पर्याप्त सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की गश्त और सीसीटीवी निगरानी को बढ़ाया गया है. सहायता बूथों के जरिए यात्रियों को जानकारी और मदद दी जा रही है. 

यात्रियों से सहयोग की अपील 

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन व्यवस्थाओं में सहयोग करें ताकि सभी को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव मिले. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में नशा के कारोबार पर कसेगी नकेल, तैयार हुआ पहला एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स... 80 जवानों का पहला बैच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close