सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को भूमा टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट मामले में आरोपी रावण गिरफ्तार हो गया. लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने मामले में आरोपी प्रयास नेहरा उर्फ 'रावण' को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रयास नेहरा उर्फ रावण पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना सिर मुंडवाकर एक खंडहर में महिला के कपड़े पहन कर छिपा हुआ था, जिसे सूचना पर लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.
लड़खड़ाता चल रहा था रावण
इस दौरान आरोपी प्रयास नेहरा उर्फ रावण महिलाओं के कपड़े पहने हुए था, और सिर के बाल भी कटे हुए थे. आरोपी पुलिस गिरफ्त में सिर झुकाए लड़खड़ाता हुआ चल रहा था. लक्ष्मणगढ़ डीवाईएसपी दिलीप कुमार मीणा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ के भूमा टोल प्लाजा पर 21 अक्टूबर को गजेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसका छोटे भाई राजेंद्र सिंह लक्ष्मणगढ़ के नजदीकी भूमा टोल प्लाजा पर काम करता है.

पुलिस ने आरोपी रावण को गिरफ्तार कर लिया.
सोने की चेन और 15 हजार लेकर चले गए
दोपहर करीब 3:00 बजे बीएल ग्रुप से जुड़े बदमाश अनुज बादूसर, मोनू गाड़ोदा सहित अन्य लोग आए और उसके भाई राजेंद्र सहित अन्य टोल कर्मियों के साथ मारपीट की. आरोपी राजेंद्र की जेब से 15 हजार रुपए और गले से सोने की चेन भी तोड़कर ले गए.
रावण ने पहचान छिपाने के लिए सलवार सूट पहना
थाने में रिपोर्ट के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई. सूचना मिली कि वारदात में शामिल दिनवा जाटान निवासी आरोपी प्रयास नेहरा उर्फ रावण पुलिस के भय से अपनी पहचान छुपाने के लिए महिला के कपड़े पहने और सिर के बाल कटवा कर एक खंडहर में बैठा हुआ है. जिस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी प्रयास नेहरा उर्फ रावण को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: वसुंधरा को सात समंदर पार भेज दिया, अब भजनलाल की बारी है... हनुमान बेनीवाल का शक्ति प्रदर्शन