Sikar: कच्ची बस्ती की ये 5 लड़कियां गणतंत्र दिवस समारोह में बनीं मेहमान, आत्मनिर्भरता की पेश की ऐसी मिसाल कि सरकार ने भेजा न्यौता

Rajasthan: केंद्रीय मंत्री ने कच्ची बस्ती की बेटियों और सिलाई केंद्र के संचालक शैतान सिंह से चर्चा कर उनका सम्मान किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Republic Day 2025: सीकर में झुग्गी-झोपड़ियां की 5 बेटियां दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह पर मेहमान बनीं. दिल्ली में आयोजित समारोह का निमंत्रण शहर में चर्चा का विषय रहा. इनसे जुड़ी खबर NDTV में 2 जनवरी को दिखाए जाने का असर हुआ कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम का न्यौता भेजा गया. शहर की हाउसिंग बोर्ड इलाके में कच्ची बस्ती की ये लड़कियां अक्सर कचरा बीनकर गुजारा करती है. तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद ये लड़कियां आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रयासरत हैं. साथ ही कच्ची बस्ती में संचालित श्री करणी पाठशाला में सिलाई भी सीख रही हैं. इसे शैतान सिंह कविया की ओर से संचालित निशुल्क संचालित किया जा रहा है. शैतान सिंह भी इस समारोह का हिस्सा बने. 

अश्विनी वैष्णव ने की मंत्रालय के ऑफिस में की मुलाकात

दरअसल, श्री करणी पाठशाला की ओर से कच्ची बस्ती के बच्चों के लिए समाज कल्याण का यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. खबर दिखाए जाने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से दिल्ली आने का निमंत्रण मिला था. मंत्रालय के कार्यालय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कच्ची बस्ती की बेटियों और शैतान सिंह कविया से मुलाकात भी की.

Advertisement

अगले 3 दिन तक दिल्ली दर्शन का भी मिलेगा मौका

केंद्रीय मंत्री ने कच्ची बस्ती की बेटियों और सिलाई केंद्र के संचालक शैतान सिंह से चर्चा कर उनका सम्मान किया. 4 दिवसीय यात्रा पर गईं कच्ची बस्ती की बेटियां आज दिल्ली का वॉर मेमोरियल देखेंगी. कल राष्ट्रपति भवन देखने के बाद राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं से भी मिलने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा अगले तीन दिन तक कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगी और दिल्ली के प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण भी करेंगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः एक ग़लती की वजह से गंदी हो रहीं उदयपुर की झीलें, क्या बच पाएगी 'पूर्व के वेनिस' की ख़ूबसूरती ?
 

Advertisement
Topics mentioned in this article