भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में होंगे इन 5 मुद्दों पर चर्चा, नए जिले और SI भर्ती रद्द करने के फैसले पर क्या बोले जोगाराम पटेल

भजनलाल सरकार 28 दिसंबर को कैबिनेट बैठक करने वाली है. इस बैठक में SI भर्ती रद्द होगी या नहीं इस बारे में संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने खुद बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bhajan Lal Cabinet Meeting: राजस्थान की भजनलाल सरकार शनिवार 28 दिसंबर को कैबिनेट बैठक करने वाली है. साल 2024 में भजनलाल सरकार की यह आखिरी कैबिनेट बैठक होगी. इस वजह से यह काफी अहम होगा. कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. इसमें SI भर्ती रद्द और पिछली सरकार में बने नए जिलों को लेकर फैसला लेने की उम्मीद की जा रही है. लेकिन कैबिनेट बैठक में किन अहम मुद्दों पर चर्चा होगी इस बारे में संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने खुद NDTV से खास बातचीत में बताया है.

SI भर्ती रद्द पर होगी या नहीं

जोगाराम पटेल ने बताया कि SI भर्ती रद्द को लेकर SIT की रिपोर्ट के बाद कमिटी ने भी अपना सुझाव दे दिया है. लेकिन इस संबंध में अंतिम फैसला सीएम भजनलाल शर्मा को करना है. उन्होंने कहा बैठक में एजेंडा होगा या नहीं ये सीएम भजनलाल शर्मा के विशेषाधिकार है. लेकिन यह सही है कि परीक्षा में अनुचित हथकंडों का उपयोग हुआ है. शुरू से ही परीक्षा विवादों में रही और परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े हुए हैं. लिहाजा सरकार इस संबंध में युवाओं के हित के मद्देनजर यह फैसला करेगी. जोगाराम ने कहा कि यह भी सही है कि जो युवा परीक्षा में पूरी तैयारी के साथ अपनी मेहनत से सफल हुए हैं. उनके भविष्य का भी सरकार को ख्याल रखना है.

कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा

जोगाराम पटेल ने कैबिनेट बैठक के मुद्दों के बारे में बताया कि मीटिंग में पिछली सरकार में बनाए गए जिलों को लेकर फैसला दिया जाने वाला है. उन्होंने बताया कि कई जिले ऐसे हैं जिनका खत्म किया जा सकता है. सरकार एजुकेशन और मेडिकल डिपार्टमेंट को लेकर ट्रांसफर पॉलिसी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस पर भी फैसला किया जा सकता है.

विधायकों के साथ क्या होगी बातचीत

जोगाराम पटेल ने बताया कि सीएम भजनलाल विधायकों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि बजट सत्र की तैयारियों को लेकर हमारा पूरा फ्लोर मैनेजमेंट तैयार है. सीएम विधायकों के साथ भी संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि संवाद में उनके विधानसभा की समस्याएं पार्टी की रीति नीति विचारधारा से जुड़े मसलों सहित क्षेत्र की समस्याओं विकास कार्यों नवाचारों पर भी मंथन होने वाला है.

Advertisement

जोगाराम पटेल ने प्रदेश में हो रही मावठ की बरसात और ओलावृष्टि को लेकर कहा कि यह किसानों को लाभ होगा. अभी जो ओलावृष्टि हुई है इससे नुकसान की स्थिति नहीं है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के स्कूल-कोचिंग वाहनों की होगी जांच, जमा करने होंगे सभी पेपर; चोमू हादसे पर शिक्षा विभाग सख्त, इंस्टिट्यूट पर FIR

Advertisement