Ajmer News: अजमेर में हिन्दू सेना के ख्वाजा अजमेरी की दरगाह को मंदिर बताने वाली याचिका पर लोकल कोर्ट द्वारा सुनवाई करने की बात पर देश भर में हंगामा हो रहा है. मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी. अब इस मामले पर AIMIM राजस्थान का भी बयान आया है.
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जमील खान ने राजस्थान के कांग्रेस विधायकों पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान के 5 मुस्लिम विधायकों आप कहां हो क्या आपको सिर्फ क़ौम वोट लेने के वक्त याद आती है आप सब खामोश क्यों हैं.
जमील खान ने कहा, अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह धार्मिक एकता का प्रतीक हैं और 1991 के (place of Workship Act ) के तहत किसी धार्मिक स्थल का स्वरूप बदला नहीं जा सकता. ऐसी याचिकाएं माहौल खराब करने और खुद को लोकप्रिय बनाने के लिए दायर हो रही हैं और राजस्थान के 5 मुस्लिम विधायकों आप कहां हो?
उन्होंने आगे कहा, क्या आपको सिर्फ क़ौम वोट लेने के वक्त याद आती है आप सब खामोश क्यों हैं, जबकि हमारे सदर जनाब असदुद्दीन ओवैसी कब से आवाज़ बुलंद कर रहे है. मैं न्यायालय से अपील करता हूँ कि ऐसी याचिकाओं को खारिज कर देश की सद्भावना को बनाए रखा जाए.
प्रदेश में फिलहाल पांच मुस्लिम विधायक हैं जिनमें चार कांग्रेस और एक निर्दलीय है. अजमेर दरगाह मामले को लेकर अब कांग्रेस और AIMIM भी आमने-सामने हो गई है. AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं.
यह भी पढ़ें - "मंत्रियों के घर का सामान तुड़वाओ, हम 50 लाख देंगे", समरवता पहुंचे कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल का बयान