Rajasthan Politics: देवली-उनियारा के समरावता गांव पहुंचे कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने ग्रामीणों से बातचीत की. उन्होंने लोगों से पूछा. सरकार क्या कहकर गई तो एक युवक ने कहा कि किरोड़ी लाल जी आये थे, बोले कि 50 लाख ले लो गांव के तालाब पर लगा दो, स्कूल में लगा दो या सामुदायिक भवन बना लो और तुम लोग अपना काम करो खेती बाड़ी करो. इस पर प्रह्लाद गुंजल ने लोगों से कहा कि सरकार ने फिरंगियों की तरह घरों पर डाका डाला, बहन-बेटियों को धक्का मारा, इस अपमान की कीमत सरकार 50 लाख रुपया आंकती है क्या?
"हम चंदा करके सरकार को 50 लाख दे देंगे"
प्रह्लाद गुंजल ने कहा, "हम चंदा करके सरकार को 50 लाख दे देंगे. सारे मंत्रियों के घरों में उनकी लड़कियों के धक्के दिलवाओ, उनके सामान तुड़वाओ." उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से बातचीत की. पंच-पटेलों की महापंचायत बुलाने के लिए कहा. समरावता के ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे और गिरफ्तारी पर न्याय दिलाने की मांग की.
13 नवंबर को मतदान के बाद समरावता में हुई थी हिंसा
टोंक जिले के समरावता गांव में 13 नवंबर को मतदान वाले दिन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित कुमार चौधरी का थप्पड़ जड़ दिया था. रात में पुलिस नरेश मीणा की गिरफ्तार करने गई तो आगजनी और हंगामा हुआ. पत्थरबाजी हुई और पुलिस गाड़ियां जला दी. 14 नवम्बर की सुबह नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उनके समर्थकों ने हाईवेज जाम कर दिया था.
"पुलिस की बर्बरता के निशान जिंदा हैं"
हिंसा के बाद समरावता गांव पहुंचे कांग्रेस नेता प्रह्लाद गुंजल ने कहा, "गांव में हिंसा और आगजनी के साथ पुलिस की बर्बरता के जो निशान जिंदा हैं, गाड़ियों के जले हुए ढेर, महिलाओं के टूटे हुए हाथ-पैर, आंसू गैस के गोलों के ढेर वह इस बात की गवाही दे रहे हैं कि ऐसा जुल्म फिरंगी राज में पुलिस किया करती थी."
"महिला मेरे सामने दहाड़े मारकर रोने लगी"
पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने समरावता में पीड़ितों से मिलकर और घटना की जानकारी लेने के बाद कहा, "एक महिला मेरे सामने दहाड़े मारकर रोते हुए बोली मैं उस दिन घर के अंदर थी. मेरा बेटा भी घर में सो रहा था. पुलिस ने घर के अंदर आकर हमारे साथ मारपीट की. सामानों को तोड़ा और मेरे बेटे को उठाकर ले गए. मेरा बेटा आज भी जेल में है. एक मां कहती है कि मेरे दो बेटे हैं, उनकी शक्ल देख मुझे आज 15 दिन से भी ज्यादा हो गए हैं, गांव की माता बहनों की दस्ताने अंग्रेजों के राज में हुए जुल्मों को ताजा कर रही हैं." गुंजल ने कहा कि में शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष से बात करूंगा कि लोगों को न्याय दिलाने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है, जैसे भी दिशा निर्देश प्रदेश अध्यक्ष से मिलेंगे आगे की रणनीति तय करेंगे.
यह भी पढ़ें: उदयपुर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के ठिकाने से 45 किलो सोना और 4 करोड़ जप्त, इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी