सोमवार को बूंदी के सरकारी स्कूल में अचानक सीढ़ी टूटने से कई छात्र-छात्राएं घायल हो गई. ज़िले के के झालीजी का बराना क्षेत्र की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीढ़ी टूटने से 5 छात्र घायल हो गए. जिन्हें बूंदी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है. छात्रों के सर और हाथ पैरों पर चोटें लगी है. उधर स्कूल में हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर गेंडोली थाना पुलिस और शिक्षा विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घायलों में 4 छात्राएं 1 छात्र शामिल है.
परिजनों ने 3 साल पहले करवाए गए सीढ़ियों के निर्माण के मामले में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में लिए जाने का आरोप लगाया है. इस पर पर घायल छात्रों के परिजनों ने गेंडोली पुलिस को मामले की शिकायत की है . गेंडोली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, मामला दर्ज किया जाएगा.
गेण्डोली थाने के जांचधिकारी मंगल सिंह ने बताया कि झालाजी का बराना गांव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थित है. जहां 3 साल पहले दूसरी मंजिल पर एक क्लासरूम का निर्माण करवाया गया था. जहां 11वीं कक्षा के छात्र दूसरे मंजिल पर ही अध्ययन करते थे. आज जैसे ही दोपहर में स्कूल की छुट्टी हुई तो छात्र छात्राएं सीढ़ियों के माध्यम से नीचे उतर रहे थे. कुछ छात्र नीचे उतर चुके थे बाकी छात्र धीरे धीरे उतर रहे थे.
इसी बीच अचानक से सीढ़ी टूट गई और उतर रहे छात्र नीचे गिर गए. आनन फानन में घायल छात्र-छात्राओं को अध्यापकों ने राहत बचाव कर बाहर निकाला और गेण्डोली अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें बूंदी रेफर कर दिया. इधर बूंदी अस्पताल में छात्र-छात्राओं का इलाज जारी है.