5 महिला IAS को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोगरा को जर्मनी, आनंदी को जापान और गायत्री को बनाया सिंगापुर का कोऑर्डिनेटर

चार महिला IAS अधिकारीयों को चार देशों का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है जिसमें आरती डोगरा को जर्मनी, अर्चना सिंह को फिनलैंड, आनंदी को जापान, गायत्री राठौड़ को सिंगापुर और आरूषी मलिक को डेनमार्क के कोर्डिनेटर की जिम्मदारी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IAS अधिकारी आनंदी, गायत्री राठौड़ और आरती डोगरा

Rising Rajasthan Investment Summit: राजस्थान सरकार इस साल के आखिर में होने वाले राइजिंग राजस्थान निवेश समिट की तैयारियां कर रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निवेशकों को राजस्थान आमंत्रित करने साउथ कोरिया के दौरे पर हैं. वहां वो निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने का न्योता देने गए हैं. इधर राजस्थान में राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारियां तीन महीने पहले ही शुरु हो गई हैं. इसके लिए वरिष्ठ IAS अधिकारियों को अलग-अलग देशों के निवेशकों से कोऑर्डिनेट करने की जिम्मेदारी दी है. 

इन महिला IAS को बनाया कोऑर्डिनेटर

सोमवार को सरकार ने 23 आईएएस अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें चार महिला अधिकारीयों को चार देशों का कोर्डिनेटर बनाया गया है. बिजली डिस्कॉम की चैयरमेन आरती डोगरा को जर्मनी, अर्चना सिंह को फिनलैंड, जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आनंदी को जापान, चिकित्सा विभाग की सचिव गायत्री राठौड़ को सिंगापुर और आरूषी मलिक को डेनमार्क के कोर्डिनेटर की जिम्मदारी दी गई है.

Advertisement

इससे पहले बीते शुक्रवार को 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसमें प्रमुख विभाग और पदों पर महिला IAS अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी. इन तबादलों के बाद राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में आमूलचूल बदलाव साफ़ देखे जा सकते हैं.

Advertisement

महिलाओं के हाथों में प्रमुख विभाग 

बड़े स्तर पर हुए इन तबादलों से भजनलाल सरकार द्वारा करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को मज़बूत करने का संकेत छुपा है. 4 महिला अफसरों को जिन विभागों की ज़िम्मेदारियां दी गई है, उससे साफ़ है कि सरकार एक क्लीन इमेज के साथ काम करने की नीति पर काम कर रही है. यह सभी विभाग वो हैं जिनका आम जनता से सीधा संबंध है. 

Advertisement

CM के दक्षिण कोरिया दौरे का आज दूसरा दिन 

राजस्थान में इस साल दिसंबर में होने वाले राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री दक्षिण कोरिया और जापान के छह दिवसीय दौरे पर हैं. आज CM के दौरे का दूसरा दिन है. पहले दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पॉस्को इंटरनेशनल के ग्लोबल बिजनेस के उपाध्यक्ष शिन डे-हो, एसजी कॉरपोरेशन के CEO सेओ ओहजिन और पॉस्को के साथ संवाद किया.

इस दौरान पॉस्को इंटरनेशनल ने राजस्थान में सड़कों को बेहतर बनाने के लिए एक डामर यूनिट लगाने की भी पेशकश की. सियोल में आयोजित दो राउंड-टेबल्स में पहला राउंड-टेबल टूरिज्म एसोसिएशन के साथ और दूसरा राउंड-टेबल कोरियन स्टोन एसोसिएशन के साथ हुआ. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं 3 जिलों की कलेक्टर और CM की सचिव रहीं आरती डोगरा? अब राजस्थान सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी