Rajasthan: 5 साल के मासूम का महादान, अंगदान कर 3 लोगों को दी नई जिंदगी, माता-पिता के फैसले ने जीता दिल

Rajasthan News: जोधपुर में एक पांच साल के मासूम के माता- पिता ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने लाड़ले का अंगदान कर तीन लोगों नई जिंदगी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
5 साल का भोमाराम
NDTV

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में एक पांच साल के मासूम के माता- पिता ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. उसके माता-पिता के एक फैसले ने उसे दुनिया से जाने के बाद भी जिंदा रखा है. यह घटना बालोतरा जिले के गिड़ा गांव की है, जहां 5 साल के भोमाराम को इलाज के लिए AIIMS जोधपुर लाया गया था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था.

AIIMS में चल रहा था मिर्गी की बीमारी का ईलाज

मिर्गी से पीड़ित भोमाराम को रविवार को AIIMS के डॉक्टरों ने इलाज के दौरान ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. जब परिवार को यह खबर मिली, तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. एक तरफ वे अपने बेटे के ठीक होने का इंतजार कर रहे थे, वहीं इस खबर ने उन्हें अंदर तक हिला दिया. वहीं डॉक्टरों की टीम ने परिवार को एक ऐसा रास्ता दिखाया जिससे किसी और की जान इस दर्द से बचाई जा सके. उन्होंने परिवार को भोमाराम के अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया.

ब्रेन डेड के बाद डॉक्टरों ने दी माता पिता को अंगदान की सलाह

डॉक्टरों की सलाह मानकर भोमाराम के माता-पिता ने यह बड़ा फैसला लिया. इसके बाद, मेडिकल गाइडलाइन के अनुसार अलग-अलग संस्थाओं से संपर्क करके प्रोसेस पूरा किया गया. फिर भोमाराम का लिवर दिल्ली भेजा गया, जबकि उसकी दोनों किडनी जोधपुर AIIMS में दो ज़रूरतमंद मरीज़ों को ट्रांसप्लांट की गईं. इस तरह एक मासूम बच्चे की ज़िंदगी तो रुक गई, लेकिन तीन लोगों की ज़िंदगी में नई धड़कन शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें; Rajasthan: ज्योति मिर्धा ने विधायक के स्टिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह जनता के साथ बड़ा विश्वासघात होगा

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan: साइबर ठगों और गो तस्करी भड़की विधायक नौक्षम चौधरी, बोलीं - हम नाजायज काम नहीं होने देंगे