पंप पर पानी पीने आईं थी 50 बकरियां, पानी पीते ही सारी मर गई, रहस्यमय मौत से हड़कंप, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

50 Goats Died: 50 बकरियों के मरने के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और यूरिया पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात के साथ और प्रशासन से मृत बकरियों को लेकर मुआवजा मांगने लगे.

Advertisement
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

दौसा जिले के लालसोट में लगे एक यूरिया पंप का पानी पीने से 50 बकरियों की मौत हो गई. एक साथ 50 बकरियों की मौत को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने पानी पीने से मौत की शिकार हुई बकरियों का मुआवजा मांगने के साथ यूरिया पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.

जैसे ही बकरियों ने पानी पिया, एक-एक करके सभी बकरियां बेहोश होने लगी. सबसे अच्छी बात यह रही कि बकरी चरवाहे ने टैंक से पानी नहीं पिया वरना चरवाहे की भी मौत हो सकती थी. चरवाहे के साथ कुल 90 बकरियां थी. 

अंजाने में यूरियां पंप का पानी पीने से पारी गईं प्यासी बकरियां

लालसोट के लाखनपुर गाव पंचायत के बड़का पाड़ा गांव स्थित नेशनल हाईवे के पास लगे यूरिया पंप पर प्यास बुझाने गई बकरियों की पानी पीते ही मौके पर ही मौत हो गई. 50 बकरियों की एक साथ हुई मौत की खबर जंगल की आग की तरह आसपास के इलाके में फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

ग्रामीणों ने यूरिया पंप मालिक खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग

रिपोर्ट के मुताबिक एक साथ 50 बकरियों की मौत से आहत होकर ग्रामीण आक्रोशित होकर हाईवे पर पहुंच गए और रोष व्यक्त करने के लिए चक्का जाम कर दिया. ग्रामीणों ने लालसोट कोथुन नेशनल हाईवे  पर जाम लगाकर  यूरिया पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही, मारी गईं बकरियों के बदले में मुआवजे की मांग की है.

बकरियों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

हाईवे पर ग्रामीणों द्वारा लगाए ट्रैफिक जाम की सूचना के बाद मौके पर लालसोट पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अड़े रहे. हालांकि काफी समझाने के बाद  2 घंटे बाद प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में सफल हुआ, फिर जाम खुला और ट्रैफिक सामान्य हुआ.

Advertisement
50 बकरियों के मरने के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और यूरिया पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात के साथ और प्रशासन से मृत बकरियों को लेकर मुआवजा मांगने लगे.  

पानी समझकर बकरियां पी गई यूरिया पंप का पानी

बताया जा रहा है कि बकरी मालिक विकास गुर्जर निवासी लाखनपुर सोमवार सुबह बकरियों का चराने ले गए थे और प्यासी बकरियां हाईवे के पास निर्मित पानी के टैंक से पानी पीने लगी, लेकिन पानी पीते ही एक-एक करके सारी बकरियों की मौत हो गई. पता चला कि पानी का टैंक में पानी यूरिया पंप से भरा गया था. 

गनीमत थी कि चरवाहे ने नहीं पिया पंप का पानी वरना...

तहसीलदार अमितेश मीणा ने बताया कि अमावरा की तरफ कोचर गांव के चरवाहे अपनी बकरियों को आसपास के इलाकों में चराते हैं. हाईवे के पास में एक यूरिया का पंप लगा हुआ है, जहां पर उसका मालिक भी उपस्थित नहीं थ. ऐसे में बकरी चराने वालों ने वहां पर अन्जाने में पानी समझ कर यूरिया का पानी पिला दिया, जिससे करीब 50 बकरियां मौत हुईं है.

Advertisement

यूरिया पंप मालिक के खिलाफ दायर हुआ परिवाद

तहसीलदार ने कहा कि,पीड़ित की ओर से यूरिया के प्लांट के मालिक के खिलाफ परिवाद दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले पर पुलिस की ओर से कठोर कार्रवाई भी की जाएगी और पीड़ितों को हरसंभव  सहायता की जाएगी. मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सकों की टीम ने घायल बकरियों का उपचार किया और मृत बकरियों का पोस्टमार्टम भी करवाया गया.

ये भी पढ़ें-आम नहीं, बेहद खास है यह बकरी, मालिक ने 15 लाख रुपए रखी है कीमत, जानें क्या है खासियत

Advertisement