Rajasthan News: राजस्थान में रहने वाले 6 पाकिस्तान विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, 45 विस्थापित अभी भी इंतजार में 

जयपुर जिला प्रशासन द्वारा अब तक कुल 325 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जा चुका है. करीब 45 लोगों की फाइल पेंडिंग है, जिसे भी जल्द से जल्द पूरा कर इन्हें भी भारतीय नागरिकता दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में दी गई पकिस्तान विस्थापितों को नागरिकता.

Pakistani Migrants Gets Indian Citizenship: जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को 6 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई .जयपुर कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर एक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शैफाली कुशवाहा ने इन्हें भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र सौंपे. भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पाक विस्थापित खुश नजर आए और इसके लिए उन्होंने जयपुर जिला प्रशासन और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  का आभार भी जताया. 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैफाली कुशवाह ने कविता बाई, निर्मल दास, शभागुमल, पूरी बाई, मुकेश लाल और शंकर लाल को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जयपुर जिला प्रशासन पाक विस्थापितों को नियम और पात्रता अनुसार भारतीय नागरिकता प्रदान कर रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इसी संवेदनशीलता के चलते बरसों से भारतीय नागरिकता के लिए प्रयास कर रहे 6 पाक विस्थापितों के लिए गुरुवार का दिन खुशियां लेकर आया. 

जयपुर जिले में अब तक 325 को मिली नागरिकता 

जयपुर जिला प्रशासन द्वारा अब तक कुल 325 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जा चुका है. करीब 45 लोगों की फाइल पेंडिंग है, जिसे भी जल्द से जल्द पूरा कर इन्हें भी भारतीय नागरिकता दी जाएगी.

Advertisement

एक अरसे बाद नागरिकता प्रमाण पत्र मिलने पर शंकर लाल की आंखें छलक आईं. शंकर लाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि आज कई सालों का लंबा इंतजार खत्म हुआ है और आज हम फक्र के साथ कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकता का प्रमाण नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा था लेकिन अ

ब भारतीय नागरिकता मिलने के बाद ना केवल उन्हें पहचान मिली है बल्कि अब सरकारी योजनाओं की मदद से वे अपने परिवार का भरण पोषण बेहतर तरीके से कर पाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों के मेधावी बच्चें को फ्री टैबलेट देगी राजस्थान सरकार, 3 साल तक मिलेगा मुफ्त इंटरनेट