नदी में नहाने गए 6 युवक लापता, बोलेरो गाड़ी में कपड़े और मोबाइल म‍िले

सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस, NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) की टीमें मौके पर पहुंच गईं. रेस्क्यू अभियान शुरू कर द‍िया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NDRF और SDRF की टीम पूरी रात तलाश में जुटी रही, लेकिन फसलता नहीं मिली.

जालौर के आसान गांव के पास जवाई (सुकड़ी) नदी में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया. 6 युवक शाम लगभग 6 बजे नदी में नहाने गए थे. तेज बहाव में सभी बह गए. सूचना पर पहुंची पुल‍िस और स‍िव‍िल ड‍िफेंस की टीम को नदी किनारे एक बोलेरो गाड़ी और छह जोड़ी जूते मिले हैं, जिससे इन युवकों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार, बोलेरो में कपड़े और मोबाइल भी मिले हैं.

लापता युवकों के नाम

  1. ऊमा राम (32) पुत्र) चेला राम मेगवाल
  2. जगता राम (30 ) पुत्र जैपा राम मेगवाल
  3. श्रवण कुमार (28) पुत्र तारा राम मेगवाल
  4. श्रवण कुमार (31) पुत्र मोडा राम देवासी
  5. मनोहर सिंह (32) पुत्र चेलसिंह राजपूत
  6. जीतू सिंह (30) पुत्र चेलसिंह राजपूत

NDRF और SDRF की टीम कर रही तलाश 

जालौर के एडिशनल एसपी, सायला पुलिस थाना अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. NDRF और SDRF की टीम को मौके पर बुलाकर काफी खोजबीन कराया, लेक‍िन उनका कुछ पता नहीं चला. अभी उनकी तलाश जारी है.

मौके से बोलेरो गाड़ी मिली.

एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी में उतरे थे 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी युवक हाथ पकड़कर नदी में उतरे थे. उसके बाद तेज बहाव में बह गए. कुछ देर बाद उनका पता नहीं चला. जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं द‍िखी तो पुल‍िस को इसकी सूचना दी. पर‍िजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. हाल ही में जालौर और आसपास के इलाकों में हुई बारिश के कारण नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है और बहाव तेज हो गया है, जिससे ऐसी दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है.

तेज बहाव और रात होने की वजह से हुई परेशानी 

रात के समय और नदी के तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बचाव दल लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. उपखंड अधिकारी और तहसीलदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थाना अधिकारी जैसे अधिकारी भी निगरानी के लिए मौजूद हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन था दूदाराम... हनुमान बेनीवाल को पत्र लिखकर दी जान, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Topics mentioned in this article