विज्ञापन

कौन था दूदाराम... हनुमान बेनीवाल को पत्र लिखकर दी जान, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

दूदाराम ने आत्महत्या करने से पहले उसने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नाम एक पत्र लिखा था. जिसमें उसने बताया कि उसके साथ क्या-क्या हो रहा है.

कौन था दूदाराम... हनुमान बेनीवाल को पत्र लिखकर दी जान, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
दूदाराम ने की आत्महत्या

Jaisalmer Dudaram Suicide: राजस्थान के जैसलमेर से एक सनसनी फैला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 20 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. वहीं आत्महत्या करने से पहले उसने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नाम एक पत्र लिखा था. जिसमें उसने बताया कि उसके साथ क्या-क्या हो रहा है. युवक की पहचान दूदाराम सारण के रूप में हुई है जिसे RLP का कार्यकर्ता भी बताया जा रहा है. दूदाराम ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. दूदाराम का शव उसके घर में बने हौद में मिला है. 

घटना सोमवार (25 अगस्त) की शाम की है भणियाणा थाना इलाके के रातड़िया गांव के शिवनाथ सिंह नगर में दूदाराम का शव उसके घर के हौद में मिला. घटना की सूचना पुलिस को मिली. वहीं RLP कार्यकर्ता मंगलवार (26 अगस्त) सुबह से भणियाणा सीएचसी की मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए और शव उठाने से मना कर दिया.

दूदाराम सरण ने पत्र में क्या लिखा

दूदाराम सरण ने सांसद हनुमान बेनीवाल के नाम पत्र लिखा था. जिसमें उसने लिखा कि जोधपुर जिले का एक युवक बार बार फोन-मैसेज कर परेशान कर रहा है. वह मुझे जीने नहीं दे रहा है। मतोड़ा पुलिस थाना अधिकारी इसके साथ है. राजस्थान की पुलिस इतनी गिर चुकी है कि एक लाख या 2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है.

हनुमान बेनीवाल का जबरा फैन

बता दें दूदाराम सरण 20 साल का था और हनुमान बेनीवाल का जबरा फैन था. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपने सीने पर हनुमान बेनीवाल का टैटू बना रखा था. हालांकि बताया जा रहा था कि दूदाराम को उसके घरवाले राजनीति से दूर रहने के लिए कह रहे थे. शायद इस वजह से उसे दुबई किसी काम-काज से लिए भेजने की तैयारी घर वाले कर रहे थे.

पुलिस का अलग ही बयान

इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से दी गई जानकारी कुछ और ही कह रही है. जहां दूदाराम ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं भणियाना थाना की ओर से जानकारी दी गई है कि हाल ही में मतोड़ा थाना क्षेत्र की किसी लड़की के मिसिंग का केस आया था, उस केस में दूदाराम सरण को पुलिस ने लड़की के साथ पकड़ा था. घटना के बाद लड़की को उसके मामा को सौंपा गया था. पुलिस ने अंदेशा बताया है कि दूदाराम इस मामले से परेशान था.

यह भी पढ़ेंः फर्जी मार्कशीट केस में बीजेपी विधायक की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close