दौसाः कार में बैठकर डकैती की साजिश रच रहे 7 बदमाश गिरफ़्तार, पिस्टल, कारतूस भी बरामद

दौसा पुलिस ने डकैती की साजिश रच रहे सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने हथियार भी जब्त किए. गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश
DAUSA:

दौसा जिले  के मंडावर थाना पुलिस ने डकैती की बड़ी योजना बना रहे करीब 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी बदमाश 22 से 25 साल के बीच के है और अपराधी किस्म के है. मंडावर के बनावाड़ घाटी में एक सफेद कार वरना में बैठकर डकैती की योजना बना ही रहे थे. तभी पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. जयपुर रेंज आईजी उमेश दत्त शर्मा और एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत और सीओ प्रेम बहादुर निर्भय के सुपरविजन में मंडावर एसएचओ सचिन कुमार शर्मा ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया.

थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया की आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 3 कारतूस, लाल मिर्च, लोहे का सरिया, डंडा और टॉर्च व एक रस्सी बरामद की है. सभी आरोपी महुआ थाना के क्षेत्र के रहने वाले है. इनमें से रिंकू मीना के खिलाफ अलग-अलग थानों में 4 मुकदमे दर्ज है. अन्य आरोपियों के खिलाफ भी एक दो मामले लंबित है. पुलिस मामले तफ्तीश में जुटी है और डकैती का पर्दाफाश करने के बाद उसके खुलासा के भी प्रयास कर रही है कि आखिरकार इनका इरादा क्या था.

पुलिस द्वारा बरामद पिस्टल और कारतूस

ये हुए गिरफ्तार

रिंकू मीणा, निवासी सांथा थाना महवा, रमाकांत मीणा, गौरव मीणा  निवासी हुडला थाना महवा,विशाल मीणा, लवकुश मीणा हिंडौन,पवन मीणा निवासी गंगापुर, दीपेन्द्र गुर्जर को डकैती की योजना बनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें - दौसा में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडोफोड़, 4 शातिर गिरफ्तार, कई लोगों से लूट चुके थे लाखों रुपए