डिजिटल एरेस्ट कर 7 करोड़ की ठगी, आरोपियों को पकड़ने के लिए CBI ने चलाया ऑपरेशन चक्र

अक्टूबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच आरोपियों ने पीड़ित से धमकी और धोखाधड़ी के जरिए 7.67 करोड़ की राशि ठग ली. पीड़ित एक प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान में प्रोफेसर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने डिजिटल अरेस्ट साइबर धोखाधड़ी मामले में चार आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के झुंझुनू में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोप पत्र दायर किया है. यह मामला मूल रूप से राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था, जिसे बाद में राजस्थान सरकार के निर्देश पर सीबीआई को हस्तांतरित कर दिया गया. राजस्थान सरकार के निर्देश पर सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी. जांच के दौरान सीबीआई ने पाया कि साइबर अपराधियों ने एक प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान के प्रोफेसर को निशाना बनाया. 

अपराधियों ने खुद को कानून प्रवर्तन एजेंसी का अधिकारी बताकर पीड़ित को "डिजिटल रूप से गिरफ्तार" करने की धमकी दी. अक्टूबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच आरोपियों ने पीड़ित से धमकी और धोखाधड़ी के जरिए 7.67 करोड़ की राशि ठग ली. पीड़ित एक प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान में प्रोफेसर है.

ऑपरेशन चक्र के जरिए हुई कार्रवाई

जांच के दौरान सीबीआई ने महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए और ऑपरेशन चक्र-V के तहत साइबर अपराध नेटवर्क पर चल रही कार्रवाई के तहत, देश भर में कई स्थानों पर व्यापक तलाशी ली. इन तलाशियों के परिणामस्वरूप आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ महत्वपूर्ण आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. अब तक के निष्कर्षों के आधार पर मामले के सिलसिले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कानून के तहत निर्धारित गिरफ्तारी की तारीख से 60 दिनों की वैधानिक समय सीमा के भीतर चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है, जबकि शेष चार आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है. गिरफ्तार किए गए सभी आठ व्यक्ति वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement

सीबीआई भारत की सीमाओं के भीतर और बाहर सक्रिय संगठित साइबर अपराध सिंडिकेटों की गहन जांच करने और उन्हें ध्वस्त करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है और यह सुनिश्चित करती है कि ऐसे दुर्भावनापूर्ण नेटवर्कों को निष्पक्ष और निष्पक्ष कानूनी प्रक्रियाओं के माध्यम से न्याय के कटघरे में लाया जाए.

सीबीआई ने इस मामले में गहन जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए और आरोप पत्र दायर किया. आरोप पत्र में शामिल आरोपियों के नाम विकास कुमार, राजपाल सिंह, नितिन सुथार और संतोष गुप्ता है.

Advertisement

यह मामला साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौती को दर्शाता है, जहां अपराधी नई तकनीकों का इस्तेमाल कर लोगों को ठग रहे हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: पीएम सूर्य घर योजना में रिश्वत का खेल, घूस का पैसा लेकर भाग रहे AEN को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा...सामने आया वीडियो

Advertisement
Topics mentioned in this article