जयपुर में हो रही लगातार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं बारिश के चलते भट्टा बस्ती इलाके में एक मकान भरभरा कर गिर गया. इस हादसे में 7 लोगों के दबे होने की सूचना है. वहीं, हवामहल, चारदीवारी इलाके, सीकर रोड़ और जयपुर की अजमेर रोड़ के हीरापुरा में जलभराव के कारण 2 फिट से अधिक सड़के पानी में डूबी हुई है. जिसकी वजह से जयपुर के मुख्य बाजारों की अधिकतर दुकानें बंद पड़ी हैं. आम लोगों को अपनी जरूरत का सामान आदि मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
राजधानी में मानसून के दोबारा एक्टिव होने से लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. जिससे शहर का परकोटा इलाका, गणगौरी बाजार, चांदी की टक्साल, जल महल, चांदपोल, पानीपेच, एमआई रोड, सीकर रोड़ और कलेक्टर सर्किल एरिया में जलभराव है. लगातार बारिश के कारण कई वाहन पानी में फसे हुए हैं.
जयपुर के हवामहल विधनसभा क्षेत्र के जल महल की आस पास की कॉलोनियों में रात भर अतिवृष्टि से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जयपुर के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के आईसीयू तक बारिश का पानी पहुंच चुका है. ट्रोमा सेंटर के थर्ड फ्लोर पर बने न्यू पोलिट्रॉमा आईसीयू की छत से पानी टपकने की भी सूचना है. जिससे मरीजों में सक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
मौसम विभाग ने जयपुर शहर, दौसा, अलवर, करौली, चूरू, बीकानेर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर और सीकर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं, नागौर, टोंक, अजमेर, झुंझुनू समेत कुछ जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया है.