जोधपुर में 'विदेशी' शादी, 72 के दूल्हे ने 27 की दुल्हन संग रचाई शादी, यूक्रेन के जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे

Rajasthan news: यूक्रेन के जोड़े ने गुरुवार को यहां हिंदू रीति से सात फेरे लेकर जीवनसाथी बने.यह कपल चार साल से लिव इन में रह रहा था. दोनों भारतीय परंपराएं पसंद करते हैं इसलिए राजस्थान में परंपरागत ढंग से विवाह किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी के बंधन में बंधते हुए युक्रेन का जोड़ा

Ukraine couple marriage in Rajasthan: भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं का आकर्षण अब विदेशियों को भी अपनी ओर खींच रहा है. जिसका हालिया उदाहरण भारतीय विवाह पद्धति से प्रभावित यूक्रेन के जोड़े ने गुरुवार को यहां हिंदू रीति से सात फेरे लेकर जीवनसाथी बने.यह कपल चार साल से लिव इन में रह रहा था. दोनों भारतीय परंपराएं पसंद करते हैं इसलिए राजस्थान में परंपरागत ढंग से विवाह किया. विवाह के लिए  कपल ने जोधपुर के अलावा जयपुर और उदयपुर की लोकेशन भी रखी थी.

मारवाड़ी परिधानों में सजे विदेशी वर-वधू

दूल्हा स्टानिस्लाव ( 72) और  अनहेलीना (27) की है .  दोनों में से ब्राइडभारतीय रीति रिवाज से ज्यादा प्रभावित है. इसलिए दोनों ने भारतीय तरीके से विवाह का मन बनाया. इसके लिए राजस्थान के जोधपुर को चुना.शादी के दोरान  दूल्हा स्टानिस्लाव ने शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई थी . वहीं दुल्हन एन्हेलिना ने मारवाड़ी दुल्हन का पारंपरिक परिधान पहनकर सभी का दिल जीत लिया. होटल में आयोजित इस विवाह समारोह में बारात बैंड-बाजों के साथ रवाना हुई, जिसमें उनके करीबी दोस्तों और स्थानीय लोगों ने झूमकर भागीदारी निभाई.

हल्दी से लेकर फेरे तक निभाई हर रस्म

सुबह हल्दी की रस्म के साथ विवाह की शुरुआत हुई। परिजनों और दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाकर शुभकामनाएं दीं. इसके बाद शाम को बारात धूमधाम से निकाली गई. चवंरी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडितजी ने विवाह संस्कार पूरे कराए. परंपरानुसार पाणिग्रहण संस्कार और हथलेवा की रस्म के बाद दोनों ने अग्नि के फेरे लेकर सात जन्मों तक एक-दूसरे के साथ रहने का संकल्प लिया.

यह भी पढ़ें: शर्ट की बाजू काटी, कोई बनियान में तो कोई नंगे पैर पहुंचा 4th ग्रेड की परीक्षा देने; कड़े ड्रेस कोड ने छुड़ाए पसीने - देखें तस्वीरें

Advertisement

यह भी पढ़ें:Rajasthan: सड़क पर झाड़ू लगा रहा था दुकानदार, सामने से दो सांडों को आता देख हलक में अटकी जान

Topics mentioned in this article