
Sikar Bull Fight Video: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में इन दिनों आवारा सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में जिले की लक्ष्मी टॉकीज रोड पर हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो सांडों ने एक दुकानदार पर हमला करने की कोशिश की. दुकानदार ने भागकर अपनी जान बचाई. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है.
वीडियो वायरल
यह घटना उस समय हुई, जब दुकानदार अपनी दुकान के बाहर झाड़ू लगा रहा था. तभी अचानक दो सांड तेज गति से उसकी ओर भागे. सांडों को अपनी तरफ आता देख दुकानदार तुरंत दुकान के अंदर भागा और शटर गिराकर अपनी जान बचाई. यह पूरा वाकया सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है.
नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है, जिससे आए दिन इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि इन आवारा पशुओं की वजह से कई लोगों की अब तक जानें जा चुकी हैं, इसके बावजूद नगरपालिका प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जबकि इस बारे में कई बार शिकायतें की जा चुकी है.
प्रशासन से स्थानीय लोगों ने मांग
इस बार की घटना के बाद अब स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि आम जनता और वाहन चालक सुरक्षित रह सकें. उनका कहना है कि अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं.