Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र से तीन महीने पहले अपहरण हुए 8 साल के बच्चे अभय प्रताप का शव धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र में बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने 80 लाख रुपये की फिरौती न मिलने पर मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को प्लास्टिक की बोरी में बंदकर हाईवे किनारे जमीन में दफना दिया.
मुखबिर की सूचना से खुला हत्या का राज
पुलिस को तीन महीने बाद एक मुखबिर ने सूचना दी कि बच्चे की हत्या कर शव को धौलपुर में दफनाया गया है. इस जानकारी के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने धौलपुर की मनियां थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की. थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि शव को मिट्टी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
परचून दुकान वाले ने रची साजिश
जांच में पता चला कि मृतक बच्चे के पिता विजय प्रताप एक किसान हैं और उनके पास 20 बीघा जमीन है. अपहरण करने वाला शख्स परिजनों का जान-पहचान वाला था जो उनकी ही परचून की दुकान पर काम करता था. उसने फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया और रकम न मिलने पर उसकी हत्या कर दी.
चार बार भेजी गई फिरौती की चिट्ठी
अपहरण के बाद आरोपी ने अलग-अलग नामों से चार बार परिजनों को चिट्ठी भेजकर 80 लाख रुपये की मांग की. उसने बच्चे को काटने की धमकी भी दी थी. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस की सुस्ती के चलते बच्चे को बचाया नहीं जा सका.
यूपी पुलिस की नाकामी उजागर
30 अप्रैल 2024 को विजय प्रताप ने अपने बेटे अभय के लापता होने की शिकायत फतेहाबाद थाने में दर्ज कराई थी. फिरौती की चिट्ठी मिलने और नामजद आरोपी की जानकारी देने के बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. परिणामस्वरूप मासूम की जान चली गई.
धौलपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
जैसे ही धौलपुर पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने हाईवे किनारे गड्ढा खोदकर शव बरामद किया. धौलपुर पुलिस की इस तत्परत्व की सराहना हो रही है. परिजनों को सूचना देकर धौलपुर बुलाया गया है. उनके पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा.
यह भी पढ़ें- Train Cancelled: राजस्थान से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेन 29 जुलाई तक रद्द, कई रूट बदला; देखें लिस्ट