करौली भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत, ओम बिरला से लेकर बेनीवाल जैसे नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में भीषण हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना पर राजस्थान के कई बड़े नेताओं ने दु:ख जताया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Karauli Accident News: राजस्थान के करौली में हुए सड़क हादसे से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई. मंदिर से पूजा करके लौट रहा परिवार हादसे की भंट चढ़ गया. यह हादसा इतना भीषण था की इसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे में मरने वालों में 1 पुरुष, 2 बच्चे और 6 महिलाएं शामिल हैं. इस घटना के बाद प्रदेश के बड़े नेताओं ने दु:ख जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ओम बिरला ने जताया दु:ख

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मामले पर दु:ख जताते हुए कहा कि 'राजस्थान के करौली में हुए भीषण सड़क हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

हनुमान बेनीवाल जताई संवेदना

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 'प्रदेश के करौली जिले में बोलेरो -ट्रक की भीषण भिड़ंत में 2 बच्चो सहित 9 लोगो की मृत्यु हो जाने व 4 लोगो के घायल हो जाने के दुःखद समाचार प्राप्त हुए, ईश्वर दिवंगत हुए नागरिकों की आत्मा को शांति प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

Advertisement

सीपी जोशी की आई प्रतिक्रिया

सीपी जोशी ने संवेदना जताते हुए कहा कि 'करौली मंडारायल मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के मृत होने का अत्यधिक दुखद समाचार मिला. सभी मृतकों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए दिवंगतों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 2 बच्चे भी शामिल