आधार कार्ड पर 90000 रुपये का लोन, नहीं चाहिए कोई गारंटी... बस भर दीजिए फॉर्म

लोन का आवेदन मंजूर होने के बाद पहली किस्त में 15 हजार रुपये, दूसरी किस्त में 25 हजार रुपये और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये दी जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आधार कार्ड पर 90 हजार का लोन

Lone on Aadhaar Card: अगर आप कोई व्यवसाय करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं, तो आप कर्ज लेने की सोचते हैं. लेकिन कर्ज लेने के लिए भी आपको कुछ गिरवी रखना पड़ता है. अगर आप किसी तरह का फाइनेंस लेते हैं तो आपको आय और गारंटी बतानी होती है. ऐसे में छोटे से व्यवसाय के लिए भी काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं. लेकिन एक ऐसी सरकारी योजना है जिसके जरिए आप केवल अपने आधार कार्ड पर 90000 रुपये का लोन ले सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि इसके लिए आपको किसी तरह की गारंटी भी नहीं देनी होगी.

यह योजना केंद्र सरकार की है जिसका नाम है पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojna) जिसके जरिए आप अपना छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इस योजना में 90000 का लोन मिल सकता है.

नहीं देनी होगी कोई गारंटी

इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होगी और आपको 90 हजार रुपये का लोन मिल जाएगा. योजना के तहत आपको तीन किस्तों में लोन का पेमेंट दिया जाएगा. पहले छोटी किस्त दी जाएगी और जब आप उसको समय पर चुका देंगे तो आपको दूसरी और तीसरी लोन की किस्त दी जाएगी. पहले छोटा और बाद में अधिक पैसों का लोन किस्त दी जाएगी. आप व्यवसाय के जरिए कमाई कर किस्त के पैसे को आसान EMI पर चुका सकते हैं.

लोन का आवेदन मंजूर होने के बाद पहली किस्त में 15 हजार रुपये, दूसरी किस्त में 25 हजार रुपये और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये दी जाएगी. 

Advertisement

किसी भी सरकारी बैंक से मिल जाएगा लोन

केंद्र सरकार द्वारा यह लोन सुविधा कोरोना के समय शुरू किया गया था. यह विशेष रूप से छोटे व्यवसाय करने वालों के लिए ही बनाया गया था. पीएम स्वनिधि योजना के तहत आप किसी भी सरकारी बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको दस्तावेज के साथ अपना आधार कार्ड देना होगा, एक बार दस्तावेज जांच के बाद लोन अप्रूव कर दिया जाता है. सरकार ने इस योजना को 31 मार्च 2030 तक चलाने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में शैक्षणिक कैलेंडर में बड़ा बदलाव, CBSE के तर्ज पर पढ़ाई-एडमिशन... बदली बोर्ड एग्जाम की तारीख