विज्ञापन

राजस्थान में शैक्षणिक कैलेंडर में बड़ा बदलाव, CBSE के तर्ज पर पढ़ाई-एडमिशन... बदली बोर्ड एग्जाम की तारीख

शिक्षा विभाग ने कहा कि छात्रों को पूरे पाठ्यक्रम की तैयारी करनी होगी. साथ ही कक्षा 8वीं के छात्रों को होली की छुट्टियों के दौरान भी अपनी पढ़ाई जारी रखनी होगी क्योंकि उनकी परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह तक चलेंगी.

राजस्थान में शैक्षणिक कैलेंडर में बड़ा बदलाव, CBSE के तर्ज पर पढ़ाई-एडमिशन... बदली बोर्ड एग्जाम की तारीख
राजस्थान शिक्षा का पैटर्न बदलेगा

New Academic calendar in Rajasthan: राजस्थान में स्कूल का शैक्षणिक कैलेंडर देर से शुरू होता है, जबकि निजी स्कूलों में और CBSE स्कूलों में एक अप्रैल से पढ़ाई शुरू हो जाती है. ऐसे में राजस्थान शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के शैक्षणिक कैलेंडर में एक ऐतिहासिक बदलाव किया है. अब सरकारी स्कूल भी CBSE पैटर्न की तर्ज पर 1 अप्रैल से अपना नया सत्र शुरू करेंगे. नामांकन  बढ़ाने और निजी स्कूलों से मिल रही प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

टेस्ट और बोर्ड परीक्षाओं की तारीख में बदलाव

शिक्षा विभाग ने कक्षा टेस्ट और परिक्षा में संशोधन जारी करते हुए 27 और 28 जनवरी को तृतीय टेस्ट, 19 फरवरी से 4 मार्च तक आठवीं बोर्ड परीक्षा, 20 फरवरी से 5 मार्च तक पांचवीं बोर्ड परीक्षा, कक्षा 9 और 11 की परिक्षा प्रारंभ होगी वहीं परीक्षा परिणाम 30 मार्च तक जारी कर एक अप्रैल से नया सत्र चालू किया जाएगा.

शिक्षा विभाग ने क्यों उठाया कदम

शिक्षा विभाग के अनुसार, अक्सर अभिभावक जुलाई का इंतज़ार करने के बजाय अप्रैल में ही अपने बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में करवा देते थे. इस अंतर को खत्म करने और सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के इस प्रस्ताव को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है.

Latest and Breaking News on NDTV

परीक्षाओं के समय को लेकर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं 9वीं और 11वीं: ये परीक्षाएं दो पारियों में होंगी सुबह 8:30-11:45 और दोपहर 1:00-4:15 वही 5वीं और 8वीं: बोर्ड परीक्षाएं दोपहर 1:30 से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी.

सिलेबस में कोई कटौती नहीं

संशोधित कार्यक्रम में ध्यान देने वाली बात यह है कि परीक्षाएं एक महीना पहले होने के बावजूद सिलेबस में कोई कटौती नहीं की गई है. छात्रों को पूरे पाठ्यक्रम की तैयारी करनी होगी. साथ ही कक्षा 8वीं के छात्रों को होली की छुट्टियों के दौरान भी अपनी पढ़ाई जारी रखनी होगी क्योंकि उनकी परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह तक चलेंगी. कक्षा 5वीं में संस्कृत या अन्य तृतीय भाषा की परीक्षा केवल विशेष स्कूलों के लिए ही अनिवार्य होगी.

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को समय पर व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी नवीनतम अपडेट के लिए छात्र और अभिभावक आधिकारिक विभागीय पोर्टल को चेक करते रहें.

यह भी पढ़ेंः Jaipur Literature Festival: जावेद अख्तर ने सेक्युलरिज्म से लेकर साहित्य और वेब सीरीज पर रखी राय, कहा- सब बदल गया है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close