Bikaner News: बीकानेर की 94 वर्षीय एथलीट पानी देवी गोदारा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी राह मुश्किल नहीं होती. चेन्नई में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में एथलीट पानी देवी गोदारा ने अलग-अलग स्पर्धाओं में 4 गोल्ड मेडल जीतकर बीकानेर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है. एथलीट पानी देवी गोदारा को 'गोल्डन ग्रैंडमा' के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपनी शानदार फिटनेस और खेल की क्षमताओं को साबित करते हुए चेन्नई में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट और भाला फेंक में शीर्ष स्थान पाया. इसके साथ ही उन्होंने चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए. पानी देवी की इन उपलब्धियों ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है.
इस उम्र में भी अपनाती हैं खास फिटनेस रूटीन
शहर की चौधरी कॉलोनी की रहने वाली पानी देवी एथलेटिक्स के प्रति अपने जुनून को घर की जिम्मेदारियों के साथ जोड़ती हैं. वह रोजाना अपनी गायों और भैंसों की देखभाल करती हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत करती हैं.
वह एक सख्त फिटनेस रूटीन का भी पालन करती हैं, जिसने उनकी असाधारण सफलता में योगदान दिया. पानी देवी की अनुशासित जीवनशैली और अथक परिश्रम ने उनकी उपलब्धियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसी साल मार्च में भी जीती थी चैंपियनशिप
इससे पहले भी मार्च महीने में पानी देवी गोदारा ने बेंगलुरु में आयोजित 45वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट, 100 मीटर दौड़ और डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीते थे. इस उम्र में पदक जीतना पानी देवी के लिए एक बड़ी सफलता के साथ अन्य लोगों के लिए एक प्रेरणा भी है.
यह भी पढ़ेंः पीएम सूर्य घर योजना में राजस्थान ने मारी सेंचुरी, बना देश का 5वां सबसे बड़ा राज्य