Rajasthan: घर पर आया था नया ऑटो, नीचे दबने से दस साल के बच्चे की मौत, खुशियां मातम में बदली

Rajasthan News: घर में नया वाहन आया तो उसका पुत्र प्रभात भी उसे देखने घर के बाहर गया. इसी दौरान उसने ऑटो में लगी चाबी घुमा दी. इससे वह स्टार्ट हो गया और सामने दीवार से टकरा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Baran News: राजस्थान के बारां ज़िले के मांगरोल से के दिल दहला देने वाला मामला सामना आया है. जानकारी के मुताबिक़ मांगरोल नगरपालिका क्षेत्र के भगवानपुरा मोहल्ले में घर में नया ऑटो रिक्शा आने की खुशियां हादसा होने से मातम में बदल गईं और घर में कोहराम मच गया.

ऑटो में लगी चाबी घुमा दी 

मांगरोल पुलिस ने बताया कि भगवानपुरा मोहल्ला निवासी मुनेश सुमन नया ऑटो लाया था. वह इसको घर के बाहर खड़ा कर गया. इसमें चाबी लगी थी. घर में नया वाहन आया तो उसका पुत्र प्रभात भी उसे देखने घर के बाहर गया. इसी दौरान उसने ऑटो में लगी चाबी घुमा दी. इससे वह स्टार्ट हो गया. अचानक से हुई इस घटना से प्रभात (10) हक्का बक्का रह गया. उसे कुछ समझ नहीं आया.

ऑटो के साथ घिसटता चला गया प्रभात 

उसने अनजाने में स्टार्ट हुए ऑटो का एक्स्केलेटर खींच दिया. ऑटो जैसे ही चला, प्रभात भी उसके साथ घिसटता हुआ चला गया. ऑटो तो दीवार से टकराकर रुक गया लेकिन लेकिन प्रभात गंभीर रुप से घायल हो गया. गंभीरावस्था में उसे उप जिला चिकित्सालय मांगरोल पहुंचाया गया तब तक उसकी सांसें चल रही थी.  जहां चिकित्सक शकील अहमद ने उसका उपचार किया. और उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- 

दो लोगों को शिकार करने वाली रणथंभौर की बाघिन को हुई 'जेल', अब कुछ साल इसी क़ैद में गुज़ारने होंगे

राजस्थान सरकार ने ब्राज़ील से मंगाए गिर बुल के 2680 सीमन के डोज़, राज्य में बढ़ेगा दूध का उत्पादन

Advertisement