लड़के को शादीशुदा लड़की से हुआ प्यार, जब साथ निभाना हुआ मुश्किल तो दोनों ने कुएं में कूदकर दे दी जान

Beawar: यह मामला ब्यावर का है. सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को कुएं से बाहर निकाला. अब संकेत नगर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Couple Committed Suicide: ब्यावर में लड़का और लड़की ने कूएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को कुएं से बाहर निकाला. जानकारी के मुताबिक लड़की शादीशुदा थी और लड़के से प्रेम प्रंसग की भी बात कही जा रही है. मृतक की पहचान ब्यावर में फतेहपुरिया दोयम निवासी नेनू सिंह (25) के तौर पर हुई. जबकि लड़की भोजपुर गांव की रहने वाली है. दोनों ने खेत में बने कुएं में छलांग लगा दी. दोनों के पानी में डूबने के बाद लड़की की ओढ़नी कुएं के पानी की सतह पर ग्रामीणों को नजर आई. किसी अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने भी स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला गया दोनों का शव

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया. सिविल डिफेंस ने रेस्क्यू करना शुरू कर दिया. करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने शवों को बाहर निकाला. देर रात दोनों शवों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से राजकीय अमृत कोर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था.

Advertisement

शादी के लिए दोनों थे राजी, लेकिन आ रही थी अड़चन

मृतक नेनुसिंह के चाचा देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका पहले से ही शादीशुदा है. पिछले 8-9 महीने से दोनों के बीच प्रेम संबंध था. लड़की नेनुसिंह से प्यार करती थी, जिसकी वजह से वह अपने ससुराल भी नहीं जाती थी. दोनों ही शादी के लिए राजी थे, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हुआ. इसी वजह से दोनों ने एक साथ बुधवार रात कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल दोनों परिवार की सहमति से सरकारी अस्पताल में दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया. मामले में संकेत नगर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः विस्फोटक से भरा बैग रखकर अस्पताल में एडमिट हो गया मरीज, पुलिस के हाथ-पांव फूले

Topics mentioned in this article