ACB Action In Alwar: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भिवाड़ी की टीम ने एक दलाल को रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक के लिए तीस हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि, परिवर्तन निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्रवर्तन निरीक्षक के दलाल रिंकू पुत्र सतीश कुमार गोयल को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. रिंकू, मिस्त्री मार्केट, टपूकड़ा का निवासी है. यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर भिवाड़ी इकाई की चौकी द्वारा की गई. शिकायतकर्ता 2023 में राज्य सरकार द्वारा आवंटित राशन की दुकान का संचालन करता है.
50,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई
शिकायत के अनुसार, प्रवर्तन निरीक्षक पूनम ने कुछ दिन पहले शिकायतकर्ता की दुकान का निरीक्षण किया था. इसके बाद 12 सितंबर को शिकायतकर्ता को टपूकड़ा में रिंकू की दुकान पर बुलाकर 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई और धमकी दी गई कि राशि नहीं देने पर दुकान का लाइसेंस निलंबित कर कार्रवाई की जाएगी. इस पर शिकायतकर्ता ने एसीबी को इसकी जानकारी दी.
10,000 रुपये की राशि भी बरामद
इसके बाद एसीबी ने शिकंजा कसा और रिंकू को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. सत्यापन के दौरान रिंकू से 23 सितंबर को शिकायतकर्ता से ली गई 10,000 रुपये की राशि भी बरामद की गई. यह कार्रवाई एसीबी के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इसमें न केवल दलाल बल्कि प्रवर्तन निरीक्षक की संलिप्तता भी सामने आई है.
प्रवर्तन निरीक्षक पूनम की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उनसे पूछताछ के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रैप कार्रवाई की भनक लगने पर उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और फरार हो गई. वर्तमान में एसीबी द्वारा रिंकू से पूछताछ और अन्य कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें- पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून ने ली विदाई, इन 5 शहरों में जारी किया फिर से तूफानी बारिश का अलर्ट