
Rajasthan Weather: मानसून की विदाई के साथ ही मौसम भी लगातार करवट बदल रहा है.पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है. 25 सितंबर से विदाई तय थी लेकिन दो दिन बाद अगले चार- पांच दिन में मानसून विदा होने वाला है लेकिन अब आसमानी गतिविधियों से संकेत मिले हैं कि तीन दिन बाद प्रदेश के कुछ जिलों में फिर से तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, इस नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार 27 सितंबर और रविवार 28 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.
लगातार एक्टिव हो रहे है पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक के बाद एक लगातार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होते दिखाई दे रहे हैं. पिछले सप्ताह 18 सितंबर को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ था जिसकी वजह से जयपुर सहित 15 जिलों में बारिश हुई थी. इसका असर चार से पांच दिन तक रहा. अब एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होता हुआ दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, इस नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार 27 सितंबर और रविवार 28 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.
श्री गंगानगर 7 दिन भी बना रहा गर्म
पिछले 24 घंटे की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. जबकि पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक बारिश राजसमंद के नाथद्वारा में 04.0 मिमी, दर्ज की गई. वही सबसे अधिक तापमान श्री गंगानगर में 38.8 डिग्री और सिरोही में न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 25, 2025
न्यूनतम तापमान का डाटा
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार आज न्यूनतम तापमान अजमेर में 22.4° दर्ज किया गया, इसके अलावा भीलवाड़ा में 23.0°, वनस्थली में 22.2°, अलवर में 25.6°, पिलानी में 22.5°, सीकर में 22.5°, कोटा में 24.9°, चितौड़गढ़ में 23.8°, उदयपुर में 24.3°, सिरोही में 18.1°, करौली में 23.1°, दौसा में 24.6°, प्रतापगढ़ में 23.9°, झुंझुनूं में 23.9°, बाड़मेर में 24.8°, जैसलमेर में ,23°, जोधपुर में 24.4°, पाली में 22° दर्ज किया गया.
28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बारिश के आसार
जयपुर मौसम विज्ञान के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में अगले 2 से 3 दिन मौसम शुष्क रहेगा. दिन में तेज धूप रहने के साथ तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ोतरी होने की संभावना है. वही प्रदेश में एक बार फिर 28 सितंबर से मौसम बदलेगा जिसके बाद बारिश कि गतिविधियां तेज होने लगेगी. IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि नए सिस्टम से राजस्थान में 3 अक्टूबर तक बारिश के आसार नजर आयेंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस से निलंबित 6 नेताओं का वनवास हुआ पूरा, पार्टी में एंट्री...अब चढ़ेगा सियासी पारा
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.