Accident In Rajasthan: नागौर में बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर, जोधपुर लॉ यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की हुई मौत; कई घायल

Nagaur News: हादसे में घायलों को नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. जानकारी के मुताबिक बस में 30 से अधिक कॉलेज के छात्र सवार थे, ये सभी एजुकेशनल टूर पर जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बस चंडीगढ़ से जोधपुर आ रही थी जो नागौर में हादसे का शिकार हो गई

Bus Accident In Nagaur: नागौर जिले के सरपालिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक़ हादसा डेह गांव के पास हुआ, जहां चंडीगढ़ से जोधपुर जा रही एक स्लीपर बस की ट्रेलर से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पलट गई, जिससे उसमें सवार कई छात्र घायल हो गए. हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल यात्रियों को तत्काल जेएलएन अस्पताल ले जाया गया है.

जानकारी के मुताबिक़ मरने वालों की पहचान जोधपुर निवासी हर्षित, आरुषि और आरव के रूप में हुई है, ये सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

बस में 30 से अधिक कॉलेज के छात्र सवार थे

हादसे की सूचना मिलते ही सरपालिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. घायलों को नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. जानकारी के मुताबिक बस में 30 से अधिक कॉलेज के छात्र सवार थे, ये सभी एजुकेशनल टूर पर जा रहे थे.

Advertisement

इसके अलावा बस में चार-पांच अन्य यात्री भी मौजूद थे, जिन्हें मामूली चोटें आईं. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की.

Advertisement

पुलिस ने पूरे मामले में क्या बताया?

पुलिस के मुताबिक, सुरपालिया थाना क्षेत्र में लालदासजी महाराज धाम के पास छात्रों को लेकर जा रही एक स्लीपर बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. दुर्घटना के बाद बस पलट गई.  जायल के क्षेत्राधिकारी खेमाराम ने बताया कि छात्र पंजाब के पटियाला से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जिनमें से चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. 

पुलिस के मुताबिक़ यह बस रोजाना चंडीगढ़ से जोधपुर के लिए रवाना होती है. हादसे की जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई या किसी और वजह से यह भयानक हादसा हुआ है. मृतकों के परिवारों को हादसे की सूचना दे दी गई है. 

यह भी पढ़ें - जयपुर में JDA इंजीनियर के कई ठिकानों पर ACB का छापा, 25 कॉलोनियों में घर, 6 करोड़ की संपत्ति कमाई