REET परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी अभ्यर्थी को कार ने मारी टक्कर, परीक्षा छूटी; घर में अकेले कमानी वाली है प्रियंका 

प्रियंका गोनेर रोड पर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मटेरियल की दुकान संभालती हुई REET परीक्षा की तैयारी कर रही थी. सबसे बड़ी बेटी होने के नाते खासकर पिता की मौत के बाद वह छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई का खर्च चलाने के लिए काम करती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रियंका का इलाज SMS हॉस्पिटल में चल रहा है

REET Exam 2026: राजधानी जयपुर में हवा सड़क रोड स्थित यश विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के बाहर रीट देने आई अभ्यर्थी प्रियंका सैनी को एक कार ने टक्कर मार दी. घटना के दौरान प्रियंका अपने भाई के साथ परीक्षा केंद्र के बाहर इंतजार कर रही थीं, जब अचानक एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रियंका के पैर में गंभीर चोट आई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह हवा सड़क  रोड पर परीक्षा केंद्र के बाहर बैठी हुई थीं जब यह हादसा हुआ. 

प्रियंका गोनेर रोड पर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मटेरियल की दुकान संभालती हुई REET परीक्षा की तैयारी कर रही थी. सबसे बड़ी बेटी होने के नाते खासकर पिता की मौत के बाद वह छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई का खर्च चलाने के लिए काम करती थी. उसके परिवार के अनुसार, वह भविष्य के सुनहरे सपनों के साथ घर से निकली थी, लेकिन इस हादसे के बाद अब प्रियंका के परिवार पर बड़ी मुसीबत आ गई है. प्रियंका अब सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है जहां डॉक्टर इलाज कर रहे हैं.

पहली पारी में REET Mains एग्जाम देकर आए अभ्यर्थियों ने क्या बताया?

राजस्थान की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET Mains) की पहली पारी संपन्न हो चुकी है. परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलते अभ्यर्थियों के चेहरों पर थोड़ी चिंता और थोड़ी राहत, दोनों देखी गई. कोटा में NDTV राजस्थान से बात करते हुए अभ्यर्थियों ने पेपर के पैटर्न को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं.

बदला हुआ पैटर्न: अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार बोर्ड ने परीक्षा का पूरा पैटर्न ही बदल दिया है. सवालों का चयन पहले की तुलना में बिल्कुल अलग था.

Advertisement

हाई स्टैंडर्ड पेपर: परीक्षार्थियों के अनुसार, पेपर का लेवल काफी हाई रहा. सवाल सीधे पूछने के बजाय घुमावदार थे, जिसने अभ्यर्थियों के दिमाग की कसरत करा दी.

समय का अभाव: अधिकांश अभ्यर्थियों का एक ही दर्द था— 'टाइम मैनेजमेंट'. पेपर इतना लेंदी (Lengthy) था कि कई लोगों को सवाल हल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- LIVE: 'बिल्कुल अलग पैटर्न था, टाइम कम पड़ गया'; पहली पारी के बाद REET परीक्षार्थियों ने बताया कैसा था लेवल!