Rajasthan News: राजस्थान में आज से शुरू हुई रीट (REET) परीक्षा में सुरक्षा के ऐसे इंतजाम हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के कोट और स्वेटर के मोटे बटन कैंची से काट दिए गए, तो कहीं हाथ में बंधा रक्षा-सूत्र (कलावा) तक उतरवा दिया गया. अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद ही प्रवेश मिला. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज खुद मैदान में हैं और सुरक्षा मानकों का आलम यह है कि केंद्र में प्रवेश से पहले उनकी भी सघन तलाशी ली गई.
REET 2026 परीक्षा शेड्यूल और आंकड़े
| विवरण | आंकड़े/जानकारी |
| कुल अभ्यर्थी | 9.54 लाख |
| कुल पद | 7,759 (लेवल 1 और 2) |
| परीक्षा केंद्र | 760 (14 जिलों में) |
| शिफ्ट 1 (Morning) | सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 |
| शिफ्ट 2 (Evening) | दोपहर 3:00 से शाम 5:30 |
अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइंस
अगर आपकी परीक्षा अगली पारियों में है, तो इन 3 बातों का विशेष ध्यान रखें वरना एंट्री नहीं मिलेगी:-
1. समय का विशेष ध्यान
परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटे पहले केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
2. जरूरी दस्तावेज (Documents)
- प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र साथ लाएं.
- आधार कार्ड या अन्य वैध आईडी (फोटो 3 साल से ज्यादा पुरानी न हो).
- एक नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो.
3. नया ड्रेस कोड (Dress Code 2026)
- बड़े बटन, चैन या फूल वाले कपड़े न पहनें. सादे कपड़े पहनें.
- जूते के बजाय पतली सोल वाली चप्पल या सैंडल पहनकर आएं.
- महिला अभ्यर्थी किसी भी तरह के आभूषण (कान की बाली, अंगूठी, हार) पहनकर न आएं.
2 साल के दाग धोने की कोशिश
बीते 2 सालों में पेपर लीक के आरोपों से घिरी भर्तियों के बाद, यह परीक्षा सरकार और बोर्ड के लिए 'अग्निपरीक्षा' है. 2024-25 में हुए पेपर लीक विवादों के बाद पहली बार SIT और बोर्ड ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा है जिसे भेदना नामुमकिन लग रहा है. यही कारण है कि आज बोर्ड अध्यक्ष खुद सुभाष चौक (जयपुर) जैसे संवेदनशील केंद्रों पर जीरो-ग्राउंड रिपोर्ट ले रहे हैं.
Here Are The Live Updates of REET Exam 2026
REET 2026 LIVE: झुंझुनूं में कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने संभाली कमान
झुंझुनूं जिले के 39 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण जारी है. कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग खुद केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. जिले में 6 विशेष उड़नदस्ते और पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय की टीम चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है.
REET Mains Exam LIVE: पहली पारी की परीक्षा शुरू
रीट लेवल-1 की पहली पारी की परीक्षा शुरू हो चुकी है. यह पेपर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा. परीक्षा केंद्रों के बाहर अब शांति है, सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
REET News LIVE: परीक्षा केंद्रों के गेट बंद
नियम के मुताबिक परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटा पहले यानी सुबह 9 बजे एंट्री बंद कर दी गई. जयपुर और कोटा के कई केंद्रों पर 5-10 मिनट की देरी से पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया.
REET LIVE: आलोक राज की हुई चेकिंग
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज आज सुबह जयपुर के सुभाष चौक स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचे. खास बात यह रही कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वहां उनकी भी पूरी जांच की गई। उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया.

REET Mains Exam LIVE: हाथ के धागे और मोटे बटन वाले स्वेटर उतरवाए
जयपुर और कोटा के कई केंद्रों से खबर आ रही है कि जिन अभ्यर्थियों ने हाथ में मौली (धागा) बांधी थी या जिनके कपड़ों पर बड़े और फैंसी बटन थे, उन्हें अंदर जाने से पहले उसे हटाने को कहा गया. ठंड के बावजूद कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों को मोटे ऊनी जैकेट उतारकर तलाशी देनी पड़ेगी.
REET Mains LIVE: कोटा में 60 केंद्रों पर 70 हजार अभ्यर्थी
कोटा जिले में आज से शिक्षक भर्ती परीक्षा का बड़ा आयोजन हो रहा है. यहां कुल 60 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 34 सरकारी और 26 प्राइवेट स्कूल/कॉलेज शामिल हैं. आज की पारी में कोटा में करीब 16,828 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं.

REET 2026 LIVE: सुबह की कड़ाके की ठंड और अभ्यर्थियों का जोश
जयपुर समेत पूरे प्रदेश में आज सुबह काफी ठंड रही, लेकिन अभ्यर्थी सुबह 7:30 बजे से ही केंद्रों पर जुटने शुरू हो गए थे. केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से गहन जांच के बाद ही एंट्री दी जा रही है.