Rajasthan News: बांसवाड़ा शहर के उदयपुर रोड पर कारों का काफिला, पुलिस सायरन के साथ रईसज़ादों के स्टंट

आमजन का कहना है कि यदि सड़क सुरक्षा के नियम बनाए गए हैं, तो वे सभी के लिए समान होने चाहिए. यह पूरा घटनाक्रम पुलिस विभाग की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा करता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Banswara News: बांसवाड़ा शहर के उदयपुर रोड पर स्कुली बच्चों द्वारा कारों का काफिला निकालकर जमकर हवाबाजी की गई. प्रताप सर्किल से हेमू चौराहे तक करीब 15 से 20 कारें एक साथ चलीं, जिनमें लड़के-लड़कियां खिड़कियों और दरवाजों से बाहर निकलकर शोर-शराबा, स्टंट और हुड़दंग मचाते नजर आए. चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दौरान कई कारों में पुलिस सायरन भी बजते हुए सुनाई दिए, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई.

रॉन्ग साइड से निकला काफिला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेमू चौराहे पर इन कारों को रॉन्ग साइड से घुसाया गया और वहां से पूरा काफिला माही सरोवर नगर की ओर निकल गया. व्यस्त चौराहे पर गलत दिशा से वाहनों की आवाजाही से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि किसी को नुकसान नहीं हुआ.

हुड़दंग और नियमों की खुलेआम अनदेखी

उधर, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस जिलेभर में चौराहों और सड़कों पर गांवों से काम पर आने वाले दिहाड़ी मजदूरों और आम नागरिकों को हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के लिए समझाइश करते हुए लगातार चालान काट रही है. ऐसे में मुख्य मार्ग पर इस तरह का हुड़दंग और नियमों की खुलेआम अनदेखी प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है.

आमजन का कहना है कि यदि सड़क सुरक्षा के नियम बनाए गए हैं, तो वे सभी के लिए समान होने चाहिए. यह पूरा घटनाक्रम पुलिस विभाग की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा करता है. अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में संज्ञान लेकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करता है या नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वालों के लिए ख़ुशख़बरी, RPSC ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर