विज्ञापन

राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वालों के लिए ख़ुशख़बरी, RPSC ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर

आयोग अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू के अनुसार परीक्षा कैलेंडर पहले जारी करने का उद्देश्य अभ्यर्थियों को बेहतर योजना बनाने का अवसर देना है. विज्ञापन के साथ या तुरंत बाद परीक्षा तिथि घोषित होने से उम्मीदवार मानसिक रूप से तैयार रहते हैं और तय समय सीमा में अपनी तैयारी पूरी कर सकते हैं.

राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वालों के लिए ख़ुशख़बरी, RPSC ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर
RPSC ने जारी किया 2026 परीक्षाओं का कैलेंडर

RPSC 2026 Calender: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2026 में प्रस्तावित प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को स्पष्ट रोडमैप दे दिया है. नए साल के आगाज से पहले जारी इस कार्यक्रम को बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है, क्योंकि इससे अब परीक्षा की अनिश्चितता समाप्त होगी और अभ्यर्थी लक्ष्य तय कर तैयारी कर सकेंगे.

11 जनवरी से शुरू होगा परीक्षा सत्र, पूरे साल चलेगा सिलसिला

आयोग के अनुसार वर्ष 2026 की परीक्षाओं की शुरुआत 11 जनवरी को डिप्टी कमांडेंट परीक्षा-2025 से होगी. इसके बाद जनवरी से नवंबर तक कुल 16 भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियां तय कर दी गई हैं. साथ ही अप्रेल से दिसंबर के बीच 5 तिथियां अन्य संभावित परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं, जिससे किसी नई भर्ती या तकनीकी कारणों से बदलाव की स्थिति में परीक्षाओं का आयोजन बाधित न हो.

तकनीक पर भरोसा, ऑनलाइन परीक्षाओं को मिलेगी प्राथमिकता

परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और आधुनिकता को बढ़ावा देने के लिए आयोग कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं पर विशेष जोर दे रहा है. इसी कड़ी में लेक्चरर (आयुर्वेद विभाग) परीक्षा 12 जनवरी 2026 तथा सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग) परीक्षा 1 फरवरी 2026 को ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तावित है. आयोग इससे पहले भी वर्ष 2012 से 2018 के दौरान 160 परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित कर चुका है, जिससे इसकी विश्वसनीयता साबित हो चुकी है.

समय पर कैलेंडर जारी करने से मिलेगा ‘गोल्डन टाइम'

आयोग अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू के अनुसार परीक्षा कैलेंडर पहले जारी करने का उद्देश्य अभ्यर्थियों को बेहतर योजना बनाने का अवसर देना है. विज्ञापन के साथ या तुरंत बाद परीक्षा तिथि घोषित होने से उम्मीदवार मानसिक रूप से तैयार रहते हैं और तय समय सीमा में अपनी तैयारी पूरी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के परीक्षा कैलेंडर की शत-प्रतिशत पालना की गई थी और उसी परंपरा को 2026 में भी कायम रखा जाएगा.

पूरे साल की तस्वीर साफ, समयबद्ध परीक्षाओं का भरोसा

डिप्टी कमांडेंट से लेकर संरक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा तक, जनवरी से दिसंबर 2026 तक आयोग ने पूरे वर्ष की संभावित परीक्षा तिथियां सार्वजनिक कर दी हैं. इसमें विभिन्न विभागों की भर्ती परीक्षाओं के साथ आरक्षित तिथियां भी शामिल हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह कार्यक्रम भर्ती विज्ञापनों के अनुसार समय-समय पर अद्यतन किया जाएगा और प्रत्येक परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल यथासमय जारी किया जाएगा, जिससे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति का सामना न करना पड़े.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close